नोरा फतेही से जुड़ी कुछ खास बातें, जिन्हें जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Muskan Baslas
4 Min Read

Bollywood Dancing Queen Nora Fatehi : भारत में अपनी डांसिंग स्किल से सभी के दिल को लुभाने वाली नोरा फतेही ( nora fatehi ) को तो आप सभी जानते होंगे. नोरा एक मॉडल और डांसर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं. वह बीते कुछ सालों में ही भारतीय इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. इससे पहले वह एक कनाडियन मॉडल थीं. नोरा को टीवी इंडस्ट्री में आइटम सोंग्स ( nora fatehi item songs )  काफी ज्यादा ऑफर किए जाते हैं क्योंकि उनका हर एक डांस मूव कमाल का होता है. हिंदी फिल्मों के अलावा नोरा ने तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्में भी की हैं. उन फिल्मों में भी नौरा के अभिनय को काफी सराहा गया है.

रोर फिल्म से किय था डेब्यू

यदि बात बॉलीवुड फिल्मों की करें तो नोरा ने फिल्म “रोर” से अपना डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी.

वहीं दूसरी ओर अगर तेलुगू सिनेमा की बात करें तो तेलुगू सिनेमा में सबसे पहले उन्हें आइटम नंबर ( nota fatehi item number )  ऑफर हुए थे. इन आइटम सोंग्स की वजह से ही नोरा को पॉपुलर ( nora fatehi dancing moves ) भी मिलने लगी थी.

नोरा का जन्म कनाडा में हुआ था. वह एक मोरक्कन फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. नोरा शुरुआत में मॉडलिंग करती थीं.

कई आइटम सोंग में आयीं नजर

जब नोरा को एक हिंदी फिल्म ऑफर हुई तो यह उनके लिए एक अपॉर्चुनिटी थी. नोरा ने इस अपॉर्चुनिटी के लिए हां कर दिया और शुरुआत के दिनों में ही उन्हें हिंदी फिल्म रोर के लिए साइन कर दिया गया.

इसके बाद नोरा को काफी पसंद किया गया था. धीरे-धीरे उनकी फैन फालोइंग बढ़ने लगी. उसके बाद उन्होंने एक तेलुगु फिल्म की थी. धीरे-धीरे करके उनका नाम बढ़ने लगा. उसके बाद नोरा को आइटम नंबर भी मिलने लगे.

सिर्फ इतना ही नहीं नोरा बिग बॉस सीजन 9 ( nora fatehi in bigboss ) का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

बिग बॉस में ली एंट्री

वह बिग बॉस सीजन 9 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आई थी. अपने डांसिंग मूव से नोरा ने लोगों को दीवाना बना दिया है. म्यूजिक इंडस्ट्री में भी नोरा तहलका मचा रहीं हैं. यूट्यूब पर उनके सोंग को बिलियंस से भी ज्यादा लोगों ने देखा था.

यूट्यूब पर 6 मार्च 2021 को “दिलबर” गाना रिलीज किया गया था. इस गाने ने ताबड़तोड़ कमाई की और नोरा फतेही को हर घर में जाना जाने लगा. वर्क फ्रंट की बात करें तो? नोरा अपनी आने ( nora fatehi upcoming film )  वाली फिल्म “थैंक गॉड” में दिखाई देने वाली हैं. बीते दिनों उनकी फिल्म “एक विलेन रिटर्ंस” में भी वह काफी चर्चा में रही थी. नोरा को आज हर कोई पसंद कर रहा है.

Read More : 

ब्लैक साड़ी पहनकर श्रुति हसन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिक्चर्स हुए वायरल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *