Rashmi Desai : मनोरंजन की दुनिया में छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ( rashmi desai ) को तो आप सभी जानते होंगे. अगर उनकी खूबसूरती की बात की जाए तो वह सभी के लिए एक मिसाल हैं. भारत में लाखों दिलों में अपनी जगह महफूज रखने वाली रश्मि देसाई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय को लेकर काफी जानी जाती हैं. उन्होंने केवल सीरियल ही नहीं बल्कि कुछ मूवीज भी की हैं जो कम बजट वाली थीं. वह भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. छोटे पर्दे पर आने से पहले उन्होंने फ़िल्मों में काम करने से मना कर दिया था. कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला सीरियल ( rashmi desai serial ) उनके लिए एक चमत्कार सिद्ध हुआ. वही रश्मि देसाई की जिंदगी पूरी तरीके से बदल गई.
साधारण सा था बचपन
आपको बता दें कि रश्मि देसाई का जन्म स्थान गुजरात है. उनका जन्म 13 फरवरी 1986 को हुआ था. वह भारत की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. रश्मि देसाई के पिता ( rashmi desai father ) का नाम अजय देसाई है. इनकी माता का नाम ( rashmi desai mother ) रसीला देसाई है.
छोटी सी उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. तब इनकी मां ने इनका पालन-पोषण अकेले ही किया था. रश्मि देसाई की पढ़ाई हालांकि ज्यादा नहीं हुई उन्होंने इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन पूरी की है.
माँ ने दिया साथ
रश्मि को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत ज्यादा शौक था लेकिन इनकी मां ने उन पर कभी कोई रोक टोक नहीं की और उन्हें अपनी एक्टिंग की दुनिया में ही कैरियर ( rashmi desai career ) बनाने दिया.
उन्होंने कई बी ग्रेड मूवी में भी काम किया है. उसके बाद उन्होंने कई भाषाओं की फ़िल्में की थीं. इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन कलर्स पर उसी समय एक सीरियल प्रसारित हुआ जिसका नाम “उतरन” था. जिसमें उन्होंने तपस्या ठाकुर का रोल किया था. उस सीरिअल से इनकी अलग ही पहचान बन गई.
इस सीरियल से उन्हें नेगेटिव किरदार के रूप में जाना जाने लगा और देखते ही देखते वह हिंदी टेलीविजन की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई.
मिला नेगेटिव रोल
साल 2012 में उन्होंने सीरियल उतरन को हमेशा के लिए छोड़ दिया क्योंकि उस समय उस सीरियल में रश्मि को एक वृद्धा का रोल करना था. जो उन्हें मंजूर नहीं था. इसके साथ साथ रश्मि ने कई तरीके के रियलिटी शो भी किए.
रश्मि देसाई नच बलिए में भी नजर आई थी. इसके साथ ही वह खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस ( rashmi desai in bigboss house ) जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं.
लेना पड़ा तलाक
उनकी निजी जिंदगी की बात की जाए तो रश्मि देसाई ने नंदीश सिंधू ( rashmi desai marriage ) से शादी की थी
लेकिन शादी बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई. शादी के 3 साल बाद ही दोनों ने तलाक ( rashmi desai divorce ) ले लिया. फिलहाल दोनों अलग-अलग लाइफ जी रहे हैं.
Read More :
शहनाज गिल को क्यूँ कहा जाता है पंजाब की कैटरीना कैफ, आइए जानते हैं