आज के वक्त में हर कोई बॉलीवुड इंडस्ट्री से छोटी बड़ी खबरें जानने को उत्सुक रहता है। लेकिन आज हम उन स्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी पत्नियां उनके लिए लकी साबित हुई है या फिर आप कैसे कह सकते हो कि एक्टिंग करियर में कई बार हाथ पैर मारने के बावजूद वे सफल नहीं हो पाए। लेकिन उनकी लाइफ पार्टनर उन की जिंदगी में आते ही उनकी जिंदगी ही बदल गई। आज हम इस लिस्ट में किन-किन स्टार का नाम जुड़ा है, वह बताएंगे।
आयुष्मान खुराना
आप सब को जानकर हैरानी होगी कि आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही अपनी दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी कर ली थी। शादी के तुरंत बाद ही वह मुंबई आ गए और देखते ही देखते आयुष्मान खुराना बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप हीरो की लिस्ट में आ गए हैं। आप सभी जानकर हैरान रह जाएंगे कि जैसे ही आयुष्मान खुराना मुंबई एक्टिंग करने के लिए आए तो उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्म ऑफर हुई। जैसे कि वह फिल्में उनका इंतजार ही कर रही थी, जैसे कि विक्की डोनर और दम लगा के हईशा।
फरहान अख्तर
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके फरहान अख्तर इन दिनों एक एक्टर और निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनकी शादी के बाद ही उनकी जिंदगी ही बदल गई। दरअसल जब फरहान अख्तर ने अधुना शादी की थी, उस दौरान वह एक स्ट्रगलर एक्टर थे। शादी के बाद कहा जा सकता है कि फरहान अख्तर की पूरी जिंदगी बदल गई। 2001 के दौरान ‘दिल चाहता है’ फिल्म की शुरुआत कर आज यह किस मुकाम पर पहुंच गए हैं यह तो सभी जानते हो। लेकिन अब फरहान अख्तर ने अपनी पहली पत्नी अधुना को तलाक दे दिया।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन का सिक्का चलता है, यह तो आप सभी जानते हैं। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि जैसे ही अमिताभ बच्चन की जिंदगी में जया बच्चन की एंट्री हुई, उनकी तकदीर ही बदल गई। दरअसल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के तुरंत बाद उनकी जंजीर फिल्म आई थी, जिसमें इन दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था और देखते ही देखते यह दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के चहिते कपल की लिस्ट में शामिल हो गए। लेकिन शादी के बाद भी अमिताभ बच्चन ने बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
सैफ अली खान
सैफ अली खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में नवाब खान से नवाजा जाता है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि जब सैफ अली खान स्ट्रगल कर रहे थे, उस समय उन्होंने अमृता सिंह से शादी कर अपनी तकदीर ही बदल ली या फिर ऐसा कह सकते हैं कि उनकी खाली झोली भर गई। ऐसा कहा जाता है कि सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी करने के बाद से ही उनकी जिंदगी ही बदल गई क्योंकि देखते ही देखते वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए।
शाहरुख खान
आप सब को जानकर बड़ी हैरानी होगी कि शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दीवाना’ आई थी। लेकिन उस दौरान शाहरुख खान ने गौरी खान से शादी कर ली थी। शाहरुख खान के लिए गौरी खान किसी लकी चार्म से कम नहीं है क्योंकि उनसे शादी होने के बाद से ही उन्हें बैक टू बैक एक से बढ़कर एक अच्छे प्रोजेक्ट मिलने लग गए और देखते ही देखते आज शाहरुख खान किंग खान बन चुके हैं। आज के वक्त में शाहरुख खान को बादशाह, खान, किंग खान और पठान खान के नाम से नवाजा जाता है।