सचिन तेन्दुलकर को क्रिकेट के भगवान की तरह पूजा जाता है। वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी वह बेहद लोकप्रिय हैं। वह अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से लोगो के काफी प्रिय रहे हैं। बहुत छोटी सी उम्र में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सचिन तेन्दुलकर के दुनिया भर में करोड़ों फैन्स हैं।
सचिन तेन्दुलकर ने बहुत ही कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर ली थी उन्होंने इस बीच कई रिकॉर्ड कायम किए। इन सबके बीच उन्होंने खूब नाम कमाया, उन्होंने नाम ही नहीं बल्कि पैसे भी खूब कमाए हैं। बात की झलक उनके घर और उनके लाइफस्टाइल को देखकर लगायी जा सकती है।
सचिन तेन्दुलकर एक बेहद ही खूबसूरत घर के मालिक हैं इसके इंटीरियर की तस्वीरें बहुत कम लोगों ने ही देखी होगी। सचिन तेन्दुलकर का बंगला मुंबई के बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड में स्थित है। इस घर में वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। सचिन तेन्दुलकर का घर बेहद ही सुंदर डिजाइन किया गया है इसके इंटीरियर की तारीफ कई लोगों ने की है। आज हम कुछ तस्वीरों के जरिए उनके घर की एक झलक शेयर करने वाले हैं। सचिन तेन्दुलकर ने इस घर को खरीदा था।बताया जाता है कि उस वक्त इस घर की कीमत 39 करोड़ रुपया थी, जो अब वर्तमान में कई गुना बढ़ चुकी है। स्क्वायर फ़ीट वर्ग में फैला उनका यह घर काफी आलीशान घरों में से एक जाना जाता है।
सचिन के इस आलीशान घर में एक लिविंग रूम है और चार से पांच बेडरूम है इसी के साथ एक ओपन गार्डन और पूजा घर भी शामिल है। गार्डन एरिया में दो बड़े बड़े शेयर के स्टैचू है और घर के अंदर जाने के लिए मेन दरवाजा भी बना हुआ है। घर में पूजा घर को बेहद खूबसूरत तरीके से बनवाया है जिसमें बप्पा की मूर्ति को विराजमान करवाया गया। इसी के साथ इस मंदिर में इस्तेमाल होने वाले सारे बर्तन चांदी के बने हुए हैं और बप्पा के सिंहासन को भी चांदी का बनवाया गया है। खाने पीने के शौकीन सचिन तेन्दुलकर के घर में डाइनिंग एरिया भी बहुत ही सुन्दर है। इसके पीछे लिविंग रूम मौजूद है जिसमें कई लक्जरियस फर्नीचर के द्वारा इसकी सजावट की गई है। सचिन ने अपने घर में काफी पेड़ पौधे लगवाए हैं जिससे उनके गार्डन एरिया की खूबसूरती कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है।