बॉलीवुड में कई सितारें ऐसे हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही इस क्षेत्र में अपना बड़ा नाम कर लिया। अपनी एक्टिंग की बदौलत उन्होंने अपने करियर में काफी ऊंचाइयां देखी है। लेकिन ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने कई हार्ड डिग्री लेकर इस क्षेत्र में काम करना शुरू किया। 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फ़िल्म पठान के लिए हर कोई काफी उत्साहित हैं। इस फ़िल्म में सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी दोबारा देखने को मिल सकती है। आज हम फ़िल्म पठान से जुड़ें सभी कलाकारों के पढ़ाई के बारे में जानेगे।इस फ़िल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जॉन अब्राहम, डिंपल कापड़िया, गौतम रोडे और आशुतोष राणा जैसे बड़े बड़े सितारे नजर आने वाले हैं।
शाहरुख खान
सेंट कोलाबा स्कूल से अपनी पढ़ाई करने वाले शाहरुख खान ने 12 वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की थी। मांस कम्युनिकेशन में मास्टर्स के लिए उन्होंने दिल्ली के जामिया मिलिया इस इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दाखिला भी लिया था लेकिन वह अपनी इस पढ़ाई को पूरी नहीं कर पाए।
दीपिका पादुकोण
अपने होमटाउन बेंगलुरु में अपनी स्कूली पढ़ाई करने वाली दीपिका पादुकोण ने सोफिया हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई की। इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने बेंगलुरु के माउंट कार्मल कॉलेज से की थी।दीपिका पादुकोण ने समाजशास्त्र से बीए की डिग्री लेने के लिए दिल्ली की यूनिवर्सिटी इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। लेकिन उन्होंने ये पढ़ाई पुरी नहीं कि और उन्होंने अपने कॉलेज से ड्रॉपआउट कर लिया था।
जॉन अब्राहम
चुनिंदा होनहार कलाकारों में से एक जॉन अब्राहम काफी पढ़े लिखे हैं। जॉन अब्राहम अपने स्कूल के दिनों में काफी होशियार हुआ करते थे। उन्होंने मुंबई के वरली बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। सन आगे की पढ़ाई के लिये उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के जय हिंदू कॉलेज में एडमिशन लिया जहाँ उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया। ग्रैजुएशन खत्म करने के बाद मास्टर्स डिग्री के लिए उन्होंने एमईटी से एमबीए की डिग्री ली।
आशुतोष राणा
मध्यप्रदेश के रहने वाले आशुतोष राणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गदरवाड़ा में स्थित एक स्कूल से की है। बारहवीं के बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के सागर में स्थित डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से स्नातक किया था। फ़िल्म पठान में आशुतोष राणा एक अहम किरदार में नजर आएँगे। उनके किरदार का नाम कोलोनल सुनील लूथरा बताया जा रहा है।
डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। आज 65 वर्षीय डिम्पल कपाड़िया ने मात्र 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था। उनकी डेब्यू फ़िल्म बॉबी एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।
गौतम रोडे
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले गौतम रोडे ने दिल्ली की धौला कुआं में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। गौतम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से भी कॉम की डिग्री हासिल की है। गौतम रोडे ने फ़िल्म पठान में काफी अहम भूमिका निभाई है।
सलमान खान
सलमान खान ने द सिंधिया स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा हासिल की है। उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई में बांद्रा में स्थित एक स्कूल से पूरी की। इसी स्कूल में अरबाज और सोहेल ने भी अपनी पूरी पढ़ाई की है। कॉलेज के एडमिशन के लिए सलमान ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज को चुना था। लेकिन अपने फिल्मी करियर के लिए उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। पठान फ़िल्म में सलमान खान एक कैमियो में नजर आने वाले हैं।