भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को वह सब कुछ दिया है जो एक खिलाड़ी दे सकता है. हरभजन सिंह भारतीय टीम के सफलतम गेंदबाज रहे चुके है और वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन दुनिया में हर कोई हरभजन सिंह की गेंद गेंदबाजी देखने का कायल है और उनके फैंस उनके बारे में हर छोटी मोटी बात जानना चाहते हैं. आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी और क्रिकेट करियर के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
निजी जिंदगी
भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज के नाम से मशहूर हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को जालंधर, पंजाब में हुआ था. हरभजन सिंह के पिता का नाम सरदार सिंह प्लाहा है. इनके पिता एक बॉल बेयरिंग और वाल्व फैक्ट्री के ऑनर है. हरभजन सिंह 5 बहनों के बीच सिर्फ इकलौते भाई है.
हरभजन सिंह के पिता सरदार सिंह का बिजनेस काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन उनके दिल से इच्छा थी कि उनका बेटा भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेले और उनका नाम रोशन करे. आखिरकार हरभजन सिंह ने अपनी मेहनत के दम पर वह मुकाम हासिल कर ही लिया और अपने पिता का सपना पूरा किया. उन्होंने भारतीय टीम को अपने दम पर कई सारे मैच जिताएं हैं.
हरभजन सिंह का परिवार
लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हरभजन सिंह के परिवार में उनके पिता सरदार सिंह और उसकी मां अवतार कौर है. इसके अलावा उनकी पांच बहने हैं जिनमें से चार बड़ी और एक उनसे छोटी है. इसके अलावा हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा और उनके दो बच्चे भी रहते हैं.
हरभजन सिंह की लव स्टोरी
वैसे तो हरभजन सिंह ज्यादातर अपने क्रिकेट को लेकर ही बिजी रहते थे लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा की कातिल नजरों से वह क्लीन बोल्ड हो गए. अपने प्यार को हासिल करने के लिए भज्जी ने युवराज सिंह का साथ लिया. हरभजन ने युवी से कहा कि क्या तुम इस एक्ट्रेस को पहचानते हो मुझे उससे मिलना है.
कोई भी जुगाड़ करके उन्होंने गीता बसरा का नंबर निकाला और इसके बाद हरभजन सिंह ने गीता बसरा को मैसेज कर कॉफी पर बुलाया. देखा जाए तो कई दिनों तक गीता ने हरभजन सिंह के मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया. इसी बीच हरभजन सिंह भी T20 वर्ल्ड कप को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त हो गए थे.
इसके बाद भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2007 जीता और तब गीता बसरा ने हरभजन सिंह को जीत की बधाई का मैसेज किया. इसके बाद आईपीएल 2007 के दौरान हरभजन और गीता बसरा की पहली मुलाकात हुई. भज्जी ने गीता के लिए आईपीएल के दो टिकट अरेंज किए थे. दोनों ने 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया और इसके बाद साल 2015 में शादी के बंधन में बंध गए. हरभजन सिंह के एक बेटा और एक बेटी भी है.
टेस्ट करियर
हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 मार्च 1998 को खेला था और अंतिम टेस्ट मुकाबला 12 अगस्त 2015 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. भज्जी ने 103 मैचों की 145 पारियों में 18.24 के औसत से 2225 रन बनाए है और इतने ही मैचों की 190 पारियों में 417 विकेट लिए है.
वनडे करियर
हरभजन सिंह ने अपना पहला वनडे मुकाबला 17 अप्रैल 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और अंतिम वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. भज्जी ने 236 मैचों की 128 पारियो में 13.3 के एवरेज से 1237 रन बनाये है. इन्होंने 236 मैचों की 227 पारियों में 269 विकेट अपने नाम किए है.
T20 करियर
उन्होंने अपना पहला T20 मुकाबला 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और अंतिम टी20 मैच यूनाइटेड अरब अमीरात के खिलाफ 3 मार्च 2016 को खेला था. इसके साथ ही टी-20 के 28 मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 13.5 के औसत से 108 रन बनाये है और 28 मैचों की 27 पारियों में 25 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है.
IPL करियर
हरभजन सिंह ने अपना पहला आईपीएल मैच 20 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ खेला था मध्य मुकाबला भी इन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ 28 अप्रैल 2021 को खेला था. इसके अलावा 163 मैचों की 90 पारियों में हरभजन सिंह ने 15.15 के औसत से 833 रन बनाए हैं. 163 मैचों की 160 पारियों में उन्होंने 150 विकेट चटकाए हैं.