मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों के बीच अपनी एक अलग की पहचान बनायी है। मोहम्मद सिराज के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उनके फैन्स को उनके बारे में जानने की काफी उत्सुकता देखने को मिलती है। 13 मार्च 1994 को हैदराबाद शहर में जन्मे मोहम्मद सिराज का जन्म एक मुसलमान परिवार में हुआ। उनका बचपन काफी चैलेंजिंग रहा। इस स्क आर्थिक तंगी को देखते हुए मोहम्मद सिराज के माता पिता ने उन्हें क्रिकेट अर्बन ने के सफर में सबसे अहम रोल अदा किया। बचपन से ही सिराज को क्रिकेट खेलने का बेहद शौक रहा था। आज युवा गेंदबाज हर कोई उसके बेहतरीन खेल की वजह से पहचानता है।
मोहम्मद सिराज के परिवार की बात करें तो उनके पिता का नाम मोहम्मद गौस और माता का नाम शबाना बेगम है। सिराज का एक भाई भी है जिसका नाम मोहम्मद इस्माइल है। सिराज के क्रिकेटर्स बनने से पहले घर में आर्थिक तंगी का माहौल बना रहता था। लेकिन सिराज की तकदीर ने सब की कायापलट कर दी। सिराज ने ना सिर्फ अपनी जिंदगी सुधारी बल्कि अपने परिवार के भी जिंदगी मैं अमन बहार ले आए। सिराज के इस सफर में उनके पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा। उनके पिता एक ऑटो चालक थे। लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बेटे को क्रिकेट खेलने से नहीं रोका। दोनों माता पिता के योगदान से आज सिराज कामयाबी का स्वाद चख पा रहे है। पिता ऑटो चालक तो वहीं उनकी माता एक हाउसवाइफ है।
भारत ए टीम और रणजी ट्रोफ़ी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद सिराज का चयन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए हुआ। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ़ टी 20 मैच में सेराज ने अपना इंटरनेशनल इस डेब्यू किया। इस सीरीज में चार ओवर में 53 रन देकर महज एक विकेट लेने के कामयाब रहे थे, सिराज। जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वन डे में डेब्यू कर खेलने का मौका दिया गया सिराज को। उनका वनडे डेब्यू बेहद खराब रहा उन्होंने उस मैच में रन लुटा दिए थे। दोनों ही फॉर्मेट में अच्छे फॉर्म में होने की वजह से मोहम्मद सिराज को आखिरकार 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मेलबॉर्न के मैदान में डेब्यू करने का मौका मिला।इस सीरीज में उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन किया और काफी नाम कमाया।