आज इस आर्टिकल के जरिए हम बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रह चुके किरण कुमार के बारे में आप लोगों को बताने जा रहे हैं. किरण कुमार एक जिंदादिल इंसान हैं और उन्होंने बॉलीवुड के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है. किरण कुमार एक दमदार एक्टर के रूप में नजर आते हैं.आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ और उनकी उम्र, करियर और उनके परिवार के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं.
जन्म और परिवार
किरण कुमार का जन्म भारतीय कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ है. अगर इनके जन्म के बारे में बात करें तो इनका जन्म 20 अक्टूबर 1945 को हुआ था. किरण कुमार के पिताजी का नाम जीवन कुमार है और इनकी माता के बारे में कहीं ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. इसके अलावा किरण कुमार के एक भाई और दो बहने भी हैं. इनके भाई का नाम भूषण जीवन कुमार है और इनके दोनों बहनों का नाम निक्की जीवन और रिक्की उग्रा है.
शिक्षा
किरण कुमार की शुरुआती पढ़ाई इंदौर में बोर्डिंग स्कूल से पूरी हुई है. इसके बाद बांद्रा के आरडी नेशनल कॉलेज में इन्होंने एडमिशन लिया. ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में अपना एडमिशन करवाया.
किरण कुमार का एक्टिंग करियर
किरण कुमार ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री से भी अपनी पहचान बनाई है. वह एक ऐसे एक्टर है जो हिंदी, राजस्थानी और गुजराती भाषा की फिल्में कर चुके हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी.
उन्होंने कुछ फेमस टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. जिनमे धर्म युद्ध, आंधी, शपथ, आर्यमान, घुटन, मंजिल, एहसास, मर्यादा, करण द डिटेक्टिव, वैदेही, मिली, विरासत, वारसी और संयुक्त जैसे टीवी सीरियल शामिल है.
इसके साथ उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. जिनमे इंस्पेक्टर, खुदा गवाह, प्यार किया तो डरना क्या, आकाशवाणी, अपराधी, ब्रदर्स, बॉबी जासूस,एलओसी : कारगिल, विद लव दिल्ली, जीवनदाता, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता आदि फिल्मे शामिल है.
शादी और बच्चे
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार ने गुजराती एक्ट्रेस सुषमा शर्मा से शादी की है और इनके दो बेटे और एक बेटी भी है. इनके पहले बेटे का नाम शौर्य कुमार है जो एक एक्टर हैं और दूसरे बेटे का का नाम विकास कुमार है. इनकी बेटी का नाम सृष्टि कुमार है.