सुष्मिता सेन आए दिन फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। लेकिन दरअसल उन्होंने हाल ही में अपने लिए एक बेहतरीन गाड़ी ली है, जिसकी खूबियां देखते-देखते आप हैरान ही हो जाएंगे। दरअसल हाल ही में सुष्मिता सेन ने मर्सिडीज़ एएमजी बीएलई 53 कैप एसयूवी खरीदी है। यह तो आप सभी जानते हैं कि सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स रहकर अपने देश का नाम रोशन कर चुकी है
दरअसल हाल ही में सुष्मिता सेन ने मर्सिडीज़ गाड़ी ली है, जिसकी डिलीवरी लेते हुए सुष्मिता सेन के चेहरे पर खुशी झलक रही है। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रही है। दरअसल सुष्मिता सेन ने जो मर्सिडीज़ गाड़ी ली है, वह अंदर से बिल्कुल लग्जरी और बेहतरीन सुख सुविधा के साथ बनाई गई है और इस गाड़ी की कीमत भारत में 1.63 करोड़ की है।
सुष्मिता सेन ने ली गाड़ी की डिलीवरी
सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी गाड़ी की डिलीवरी ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद की ऑफिशियल इंस्टा आईडी पर शेयर की है। यहां तक कि उन्होंने खुद के लिए एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, “खुद को एक पावरफुल और बेहतरीन गिफ्ट दे रही है।” सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मुंबई में इनकी डिलीवरी होने पर इन्होंने डीलरशिप को ढेर सारा धन्यवाद भी कहा है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि मर्सिडीज़ एसयूवी कार को 2020 कों भारत में लॉन्च किया गया था। अगर हम इस गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो इसमें हमें पैनामेरिकाना ग्रिल, बीफी बोनट, बूमरैंग-शेप जैसे नए-नए डिजाइन देखने को मिलेंगे,सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस गाड़ी में और भी कई सारी खूबियां हैं, जिससे इस गाड़ी की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा।
इस मर्सिडीज में हैं ये फीचर्स
इसके अलावा इस मर्सिडीज में पैनोरमिक सनरूफ, एएमजी स्पोर्ट्स सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, मर्सिडीज़ एमई कनेक्टिविटी और एयर सस्पेंशन जैसे शानदार फीचर्स भी आपको दिए जाते हैं। खास बात है कि एसएसपेंशन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर होते हैं, जिसके कारण इस एसयूवी की हाइट 10 मिमी तक कम हो जाती है।
मर्सिडीज की इस एसयूवी में आपको 21 इंच वाले AMG अलॉय व्हील मिलेंगे जिनके पीछे क्वाड एग्जास्ट टिप्स भी दिए गए है। इसके साथ ही इसमें चारों तरफ आपको क्रोम का शानदार डिजाइन भी मिलेगा, जिससे आपकी एसयूवी रात के अँधेरे में भी चमकेगी।
इस एसयूवी में आपको 3 लीटर का 6 सिलेंडर वाला टर्बो ट्विन चार्जड पेट्रोल इंजन में मिलता है जो 429 bhp की पावर और 520Nm पीक टॉर्क बनाता है। क्वालिटी के हिसाब से ये बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन है, क्योंकि इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्निक भी ऐड की गई है।
इस एसयूवी में आपको 250 किमी की टॉप स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही यह मर्सिडीज एसयूवी केवल 5.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
शानदार डिजाइन वाली एसयूवी में आपको सामने की तरफ ड्यूल स्क्रीन आपको मिलेगी, जो कि यूजर इंटरफेस पर काम करती है। इसमें सेटिंग और ड्राइविंग मोड के लिए शॉर्टकट डायल के साथ नया एएमजी स्टियरिंग व्हील भी मिलता है।