अमरीश पुरी की पुण्यतिथि पर वायरल हुई कुछ फोटोज, उनके फैंस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Muskan Baslas
3 Min Read

Bollywood Actor Amrish Puri : एक समय पर फिल्म इंडस्ट्री में अमरीश पुरी ( amrish puri ) का नाम लेते ही हर कोई डरने लगता था. अमरीश पुरी ने एक विलेन के रूप में अपनी अच्छी खासी पहचान ( bollywood actor amrish puri ) बना ली थी. खासकर “मोगैंबो खुश हुआ” जैसे डायलॉग उनके मुंह से काफी अच्छे लगते थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्मी दुनिया में अगर कोई भी इंसान कदम रखता है तो उसकी इच्छा होती है कि वह एक हीरो बनकर निकले लेकिन अमरीश पुरी विलेन ( amrish puri in negative role )  का रोल करते करते भी एक हीरो बनकर निकले थे. विलेन बनकर ही उन्होंने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए थे.

भाई ने भी छोड़ दिया साथ

आपको बता दें अमरीश पुरी के बड़े भाई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे. एक्टिंग के शौक ने उन्हें एक बार फिर अपने भाई से बात करने को राजी किया.

अमरीश पुरी के भाई ( amrish puri brother ) का नाम मदनपुरी था. वह उस समय के जाने-माने डायरेक्टर थे लेकिन जब अमरीश पुरी ने अपने भाई से कहा कि वह उन्हें अपनी फिल्म में हीरो की तरह साइन कर लें तो उनके भाई ने साफ मना कर दिया था.

तभी से अमरीश पुरी की स्ट्रगल की शुरुआत हो गई. उन्होंने थिएटर में काम करना सीखा. ( amrish puri movies ) धीरे-धीरे करके काम करते हुए उन्हें लगा कि वह एक अच्छे कलाकार है. उन्होंने एक शॉर्ट मूवी में अंधे व्यक्ति का रोल प्ले किया था. जिस रोल से लोग काफी प्रभावित हुए थे.

साल 1971 में मिला पहला ब्रेक

 

फिल्म इंडस्ट्री में आकर अमरीश पुरी ने फिल्म “रेशमा और शेरा” से डेब्यू किया. ( amrish puri first film ) हालांकि फिल्म इतनी हिट नहीं गई लेकिन इस फिल्म में अमरीश पुरी को काफी सराहा गया फिल्मों में आने से पहले अमरीश पुरी बीमा कंपनी में नौकरी करते थे. कंपनी में नौकरी और थिएटर ( theatre artist amrish puri ) दोनों होने के कारण उन्होंने नौकरी को छोड़ दिया.

उनके भाई ने भी उनका साथ नहीं दिया. जब उन्होंने फिल्म ” रेशमा और शेरा” की तब अमरीश पुरी की उम्र 40 साल थी. भले ही इस फिल्म ने अमरीश पुरी को पहला ब्रेक दिया. लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से सभी को चौंका दिया था.

 

आपको यह भी बता दें कि रामानंद सागर की रामायण में रावण का रोल पहले अमरीश पुरी को ही दिया गया था लेकिन बाद में किसी कारण की वजह से उसमें अरविंद त्रिवेदी को भी साइन कर लिया गया था. अमरीश पुरी ने ऐसे ऐसे डायलॉग फिल्म में बोले हैं जिन्हें भूलना आज भी मुश्किल है.

Read More : 

बॉलीवुड की महान पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल के बारे में जानिए कुछ बातें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *