Shakira : आज हम उस मशहूर सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने पूरे विश्व में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। दरअसल हम बात कर रहे हैं, मशहूर स्टेज परफॉर्मर शकीरा की। यहां तक कि शकीरा की एक झलक पाने के लिए लोग बहुत बेताब रहते हैं। आज हम उनके बारे में आपको कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
यह तो आप सभी जानते हैं कि शकीरा अपने गाने, डांस और आवाज के कारण पूरे विश्व में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी है। दरअसल आज शकीरा का 46वां जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपके लिए शकीरा के बारे में कुछ खास बातें लेकर आए है।
दरअसल शकीरा का जन्म कोलंबिया में हुआ था। यहां तक कि आप में से कई लोगों को शकीरा का पूरा नाम नहीं पता होगा जो आज हम आपको बताते हैं शकीरा का पूरा नाम शकीरा इसाबेल मेबरक रीपुल हैँ।
Shakira : शकीरा के 8 भाई-बहन है
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि शकीरा के 8 भाई-बहन है, जिसमें से शकीरा सबसे छोटी बहन है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि शकीरा को पुर्तगाली, अंग्रेजी, इटालियन और स्पेनिश भाषाएं आती है।
दरअसल शकीरा ने अपनी ऐसी पहचान बना ली है कि उन्हें सभी लोग ‘लेटिन म्यूजिक क्वीन’ के नाम से बुलाने लगे हैं। यहां तक कि 21वीं सदी के दौरान उनका एक गाना ‘हिप्स डोंट लाई’ काफी ज्यादा मशहूर हुआ था। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस गाने के वजह से शकीरा को एक अलग ही पहचान मिल गई थी।
यह तो आप सभी जानते हैं कि शकीरा का इन दोनों बहुत बड़ा नाम है। लेकिन आप में से कई लोगों को इस बात का पता नहीं होगा कि जब भी शकीरा स्टेज परफॉर्मेंस देती है तो उस दौरान वह बिल्कुल नंगे पांव रहती है, क्योंकि शकीरा का ऐसा मानना है कि जब वह नंगे पांव परफॉर्म करती है तो उनका डांस बेहतर नजर आता है। यहां तक कि उन्हें मूव होने में भी आसानी होती है।
Shakira : शकीरा ने 13 वर्ष की उम्र में रिकॉर्ड किया था पहला गाना
जब शकीरा सिर्फ 13 वर्ष की थी। तब उन्होंने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था, उस गाने का नाम था ‘मेजिया।’
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 2010 के दौरान शकीरा ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए एक गाना गाया था … वह गाना बहुत ज्यादा मशहूर हुआ यहां तक कि उस गाने से भी शकीरा को अलग ही पहचान मिली, उस गाने का नाम था ‘वाका वाका।’
अगर हम उनकी लव लाइफ की बात करें तो शकीरा करीब 11 साल तक ऐतोनीयु देलारूवा के साथ रिलेशनशिप में थी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ऐसा बताया जाता है कि यह अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के बेटे हैं, लेकिन इन दिनों यह खबर आई है कि अब शकीरा फुटबॉलर जेराड के साथ रिलेशनशिप में है।