काले रंग में नोरा फतेही ने मचाया बवाल, फैंस बोले यह एक कातिल…

Muskan Baslas
3 Min Read

Nora Fatehi In Black Outfit : बॉलीवुड में अगर खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस की बात करें तो नोरा फतेही ( nora fatehi  ) का नाम सबसे पहले आता है. आए दिन वह अपने आउटफिट और डांस मूव्स ( nora fatehi  dance moves ) को लेकर चर्चा में रहती हैं. नोरा की हर अदा उनके फैंस को अपनी ओर खींच लेती है. आपको बता दें आज इस एक्ट्रेस ने अपनी पहचान अपने दम पर हासिल की है. क्योंकि यह कोई स्टार किड नहीं बल्कि एक आम इंसान थी. नोरा आज एक नाम बन चुकी है.

पिछले कुछ सालों में कई म्यूजिक एल्बम ( nora fatehi  music album ) में काम करके नोरा ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इनके जबरदस्त डांस मूव देखकर हर कोई इनका दीवाना हो जाता है. सोशल मीडिया पर इनके डांस मूव्स आते ही ट्रेन्डिग ( nora fatehi  trending dance moves ) में आने लगते हैं.

केवल आम इंसान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने भी इनके डांस मूव को कॉपी किया है. यूँ तो नोरा दिल की काफी अच्छी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के साथ काफी कनेक्ट रहती हैं.

आए दिन वह अपनी कोई ना कोई तस्वीर शेयर ( nora fatehi  pictures on instagram ) करती रहती हैं. आपको बता दें नोरा फतेही को ब्लैक कलर काफी पसंद है. इस कलर में यह हसीना बेहद खूबसूरत लगती है.

ब्लैक आउटफिट में नोरा की खूबसूरती और भी निखर कर आती है. नोरा की अदा हर किसी को घायल करने का दम रखती हैं.

उनकी फोटो इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लगती है. वह ज्यादातर अपनी फोटो में अपना फिगर फ्लांट ( nora fatehi  photoshoot ) करती हुई ही नजर आती हैं. नोरा इतनी हिट हो चुकी है कि उनके पास एक के बाद एक प्रोजेक्ट की लाइन लगी रहती है. लोगों को उनके नए डांस सोंग का हमेशा इंतजार रहता है.

Read More : 

लंबे अर्से के इंतजार के बाद प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया अपनी बेटी का चेहरा, लोगों ने कहा क्यूटनेस ओवरलोडेड

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *