आजकल सोशल मीडिया पर बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा है और इससे पहले ‘मी टू’ और ‘नेपोटिज्म’ को लेकर भी बवाल खड़ा हो चुका है. खास बात यह है कि नेपोटिज्म में के कारण ही बॉलीवुड के स्टार किड्स को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे भी कई बड़े सुपरस्टार के मौजूद हैं जो फिल्मी परिवार से तो आते हैं लेकिन उन्हें नेपोटिज्म का शिकार नहीं होना पड़ा है. यहां तक कि इन सभी ने अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है. आइए जानते हैं कौन कौन से हैं वह स्टार जो अपनी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचे हैं.
काजोल
बॉलीवुड में 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस काजोल आज भी इंडस्ट्री पर राज करती है. आपको बता दें कि उनकी मां तनुजा मुखर्जी एक एक्ट्रेस थी और उनके पिता सोमू एक डायरेक्टर थे. इसके साथ ही काजोल की नानी भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस थी. काजोल के परिवार से फिल्मी दुनिया में इतने सारे लोग जुड़े होने के बाद भी काजोल को ‘नेपोकिड’ नहीं कहा गया और इसके पीछे कारण है कि उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर यह मुकाम हासिल किया है.
सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान में 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. वह एक राइटर है और उन्होंने कई सारी शानदार फिल्मों की स्टोरी लिखी है. यहां तक कि को सलमान खान ने इस बारे में बताया कि उनके पिता ने उनका करियर बनाने में कोई मदद नहीं की थी.
विक्की कौशल
इस समय के सुपरहिट एक्टर विकी कौशल के पिता श्याम कौशल भी इंडस्ट्री के जाने-माने स्टंट डायरेक्टर रह चुके हैं. आपको बता दें कि विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल ने दिक्कत अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर आज के कई स्टार को स्टंट कराया है और विक्की आज के समय के एक्टर होने के बाद भी ‘नेपोकिड’ के ठप्पे से बचे हुए है.
अजय देवगन
आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक अजय देवगन के पिता वीरू देवगन भी एक्शन डायरेक्टर थे. एक्टिंग के लिए वह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके हैं.
आमिर खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के पिता का हाल ही में निधन हो गया है. आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन फिल्म प्रोड्यूसर थे.
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी का नाम भी उन एक्ट्रेस में शामिल है जिनके परिवार के लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्हें कभी भी स्टार किड नहीं बताया गया. रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी एक फिल्म डायरेक्टर थे और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक्टिंग की दुनिया में आएंगी. रानी मुखर्जी ने अपने पिता की बंगाली फिल्म ‘बियर फूल’ में पहली बार काम किया था.
ऋतिक रोशन
यह तो आप सभी जानते हैं कि माचो मैन ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन एक फिल्म डायरेक्टर हैं. रितिक अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से लेकर अब तक टॉप एक्टर में शामिल है. उनके दादा रोशन एक म्यूजिक डायरेक्टर थे और दादी इरा रोशन एक सिंगर थी.
कोंकणा सेन
बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने कई सारी फिल्मों में काम किया है. इनकी मां अपर्णा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी है और उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है.