22 साल बाद अब हमें दोबारा गदर फिल्म देखने का मौका मिलने वाला है। यह तो आप सभी जानते हैं कि सनी देओल की गदर फिल्म का सेकंड पार्ट बनने जा रहा है, जो कि आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म की शूटिंग भी चालू हो चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में काम करने वाले सभी कास्टिंग टीम ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज की है? आइए हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म में काम करने वाले सभी लोगों की कितनी फीस है? यहां तक कि इनकी फीस के बारे में सुनकर आप सभी दंग रह जाएंगे।
सनी देओल
यह तो आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म में अहम किरदार अमीषा पटेल और सनी देओल निभाने वाले हैं। यहां तक कि सनी देओल ने अपना नाम एक्शन हीरो की लिस्ट में शामिल कर रखा है। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में सनी देओल का धासु अंदाज देखने को मिलेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के लिए सनी देओल ने करीब 5 करोड़ की मोटी रकम वसूल की है।
अमीषा पटेल
पिछली बार आई फिल्म की तरह इस बार भी हमें अमीषा पटेल को ‘सकीना’ का किरदार निभाते हुए देखने का मौका मिलेगा। यहां तक कि ‘सकीना’ के किरदार को लोगों ने ढेर सारा प्यार भी दिया है। लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के लिए अमीषा पटेल ने करीब 2 करोड रुपए चार्ज किए हैं।
गौरव चोपड़ा
गौरव चोपड़ा को आपने कई सारी फिल्मों और टीवी शो में देखा होगा। यहां तक कि गौरव चोपड़ा ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ‘गदर’ फिल्म में हमें गौरव चोपड़ा सनी देओल के साथ एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, लेकिन इन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 25 लाख रुपए चार्ज किए हैं।
लव सिन्हा
ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म में लव सिन्हा का भी एक अहम किरदार है। यहां तक कि इन्हें हम सनी देओल के साथ देखेंगे। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि लव सिन्हा ने ‘गदर’ फिल्म के लिए करीब 60 लाख रूपये की फीस वसूल की है।
मनीष वाधवा
मनीष को भी आप लोगों ने कई सारी टीवी शोज और फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाते हुए देखा होगा। अब देखना यह है कि ‘गदर’ फिल्म में इनका क्या किरदार है। लेकिन उन्होंने भी इस फिल्म के लिए 60 लाख रूपये की फीस वसूल की है।
सिमरत कौर
ऐसा कहा जा रहा है कि ‘गदर 2’ में हमें सिमरत कौर भी अहम किरदार निभाते हुए दिखेगी। यहां तक कि यह सिमरत की पहली फिल्म है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने भी इस फिल्म के लिए 80 लाख रुपए की मोटी रकम वसूल की है।
उत्कर्ष शर्मा
यह तो आप सभी जानते हैं कि यह फिल्म पूरे 22 साल बाद आ रही है। लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि तारा सिंह के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा अब बहुत बड़े हो चुके हैं और अब हमें दोबारा उन्हें सनी देओल के साथ किरदार निभाते हुए देखने का मौका मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ रुपए की फीस वसूल की है।