नाना पाटेकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। यहां तक कि उनकी एक्टिंग के कारण उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। यह तो आप सभी जानते हैं कि नाना पाटेकर ने कई ऐसी फिल्में की है, जिसमें उनका दमदार अभिनय देखने को मिला है, यहां तक कि आज भी लोग उनकी एक्टिंग के कायल है।
आज हम आपको बताते हैं कि करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद भी नाना पाटेकर एक आम आदमी की तरह जिंदगी क्यों जीते हैं। नाना पाटेकर का जन्म रायगढ़ के मुरुद जंजीरा जिले में 1 जनवरी के दौरान उनका जन्म हुआ। यहां तक कि 1978 के दौरान नाना पाटेकर ने ‘गमन’ फिल्म से अपना पहला डेब्यू किया था।
आप सभी जानकर हैरान हो जाएंगे कि अब तक नाना पाटेकर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 40 वर्ष पूरे हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो नाना पाटेकर ने इस 40 वर्ष के सफर में बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है।
अप्लाइड आर्ट से पूरा किया ग्रेजुएशन
वैसे देखा जाए तो नाना पाटेकर ने अपना ग्रेजुएशन अप्लाइड आर्ट से पूरा किया था। वहीं दूसरी ओर नाना पाटेकर के पास पुणे में नजदीक के खड़कवासला में 25 एकड़ जमीन है, जिसमें उन्होंने अपने लिए एक फार्महाउस बनाया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जब भी इन्हें अपने लिए खाली वक्त मिलता है, तब वह अपने फार्महाउस पर कुछ दिन बिताने चले जाते हैं।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 2008 के दौरान आई वेब सीरीज ‘एक : द पावर ऑफ वन’ की शूटिंग नाना पाटेकर के फार्महाउस पर की गई थी। यह तो आप सभी जानते होंगे कि नाना पाटेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो काम करते हैं, साथ में उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम किया है।
नाना पाटेकर की बात करें तो इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली है। लेकिन वहीं दूसरी और इनकी सादगी और सिंपल लाइफ़स्टाइल को देखकर सभी दंग रह जाते हैं।
हमारे सूत्रों से पता चला है कि नाना पाटेकर के पास करीब 40 करोड़ की कुल संपत्ति है। यहां तक कि वह एक फिल्म के लिए 1 करोड रुपए की मोटी रकम भी लेते हैं।
एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां
वहीं दूसरी और नाना पाटेकर के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी से महंगी गाड़ियां भी है। यहां तक कि नाना पाटेकर अपना ज्यादातर वक्त अपने फार्महाउस पर अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं। फार्महाउस में नाना पाटेकर ने 7 बेडरूम और एक हॉल मिला कर बड़ा सा आलीशान बंगलों खड़ा किया है।
कई बार लोगों का यह सवाल मन में आता है कि नाना पाटेकर के पास इतनी संपत्ति होने के बावजूद यह बिल्कुल सिंपल तरीके से जिंदगी क्यों जीते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इन के सिंपल तरीके की जिंदगी जीने काक्या कारण है।
एक बार इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर ने बताया था कि उन्हें कभी एक्टर बनना ही नहीं था, लेकिन अपनी निजी जरूरतों के कारण इन्हें एक्टिंग करनी पड़ी। यही वह कारण है जिस वजह से इतना बड़ा नाम और पैसे होने के बावजूद भी यह सिंपल और सादगी से रहना पसंद करते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि फार्महाउस होने के बावजूद अपने खेतों में नाना पाटेकर गेहूं और अनाज उगाते हैं। यहां तक कि गेहूं अनाज बेचने के बाद उन पैसों को वहा काम कर रहे मजदूरों को भी बांट देते हैं।
चैरिटी के लिए भी पहचाने जाते हैं नाना पाटेकर
इस तरह के कार्य के कारण नाना पाटेकर को चैरिटी के लिए भी लोग पहचानते हैं। वैसे देखा जाए तो नाना पाटेकर के फार्महाउस की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। यहां तक की इस बंगले की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सिंपल वुडन फर्नीचर और टेराकोटा फ्लोर लगवाया गया है।
वहीं दूसरी और हमारे सूत्रों से पता चला है कि नाना पाटेकर के पास 81 लाख रुपए की ऑडी Q7 कार है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 10 लाख रुपयों की एक महिंद्रा स्कार्पियो और डेड लाख रुपयों की रॉयल एनफील्ड है। वैसे देखा जाए तो कई बार नाना पाटेकर को किसानों की मदद करते हुए देखा गया है।
इतनी सादगी से जीवन जी रहे नाना पाटेकर अपनी फिल्मों के वजह से काफी मशहूर हुए हैं। लेकिन 2008 के दौरान नाना पाटेकर के खिलाफ एक विवाद भी सामने आया था। दरअसल मामला ऐसा है कि एक्टर तनुश्री दत्ता ने ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। लेकिन मार्च 2008 के दौरान इस मामले पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन आगे चलकर 10 साल बाद यानी 2018 के दौरान इस मुद्दे को फिर से उठाया गया था।