हमें प्यार की कई सारी कहानियां सुनी है। ऐसी ही हम आपको एक कहानी बता रहे हैं। दरअसल यह लव स्टोरी है मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की जिन्हे अपनी ही डांस टीचर से प्यार हो गया था, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि युजवेंद्र चहल ने अपनी डांस टीचर से शादी कर ली। इनकी डांस टीचर कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी धनश्री है। हम आपको बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान कैसे इनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी?
दरअसल लॉकडाउन के दौरान सभी मैच कैंसिल हो गए थे। यहां तक कि सभी क्रिकेटर अपने अपने घर में रहते थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल को डांस सीखने का मन किया और इन्होंने डांस क्लास ज्वाइन कर ली। उस डांस क्लास में इनकी पहली मुलाकात धनश्री से हुई।
हमारे सूत्रों से पता चला है कि युजवेंद्र चहल जब डांस क्लास आते थे, तब से ही धीरे-धीरे हो रही मुलाकात आगे चलकर प्यार में बदल गई। यहां तक कि यह दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना भी शुरू कर दिया।
युजवेंद्र चहल ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी सगाई की खबर
लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि लॉकडाउन में ही 8 अगस्त के दिन अचानक खबर आई कि युजवेंद्र चहल धनश्री से सगाई कर रहे हैं। वैसे देखा जाए तो इन दोनों की प्यार की कहानी किसी के भी सामने नहीं आई थी, लेकिन जैसे ही युजवेंद्र ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर अपनी सगाई के बारे में बताया तब से ही लोगों ने इस कपल को बधाइयां देना शुरू कर दिया।
देखते ही देखते सगाई के कुछ दिनों बाद ही 22 दिसंबर के दिन इन दोनों ने शादी कर ली, लेकिन इनकी शादी ज्यादा चर्चा में नहीं आई, बल्कि बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से इन्होंने शादी कर ली।
वैसे देखा जाए तो धनश्री को कई बार यूज़वेंद्र के साथ देखा गया है। यहां तक कि धनश्री कई बार आईपीएल के दौरान युजवेंद्र को सपोर्ट करने स्टेडियम भी मौजूद रही है। यहां तक कि हमारे सूत्रों से पता चला है कि इस साल के आईपीएल में भी जरूर आएगी।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि धनश्री डांसर के साथ-साथ एक डेंटिस्ट भी है, वहीं दूसरी ओर धनश्री ने गुरु रंधावा और कार्तिक आर्यन के साथ काम भी किया है।
वैसे तो धनश्री कई बार अपने पति युजवेंद्र के साथ दिखती है। वहीं दूसरी ओर धनश्री आए दिन अपने ऑफिशियल सोशल आईडी पर अपने डांस के कई सारे वीडियोस भी शेयर किया करती है, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं।