Bollywood Actor Manoj Bajpaiyee : जब बात हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की की जाए तो एक नाम कभी नहीं भुलाया जा सकता, वह नाम मनोज बाजपेई ( Manoj Bajpeyee ) का है. मनोज बाजपेई भारतीय फिल्मों में अपनी गजब की कलाकारी के लिए जाने जाते हैं. अपने पूरे एक्टिंग करियर ( bollywood actor Manoj Bajpeyee ) में वह अभी तक 2 नेशनल फिल्म अवार्ड और 4 फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं. यहां तक कि मनोज को अपनी एक फिल्म “भोंसले” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था.
मनोज बाजपाई बिहार से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म 23 अप्रैल 1969 को हुआ था. मनोज बाजपेई का बचपन से सपना था कि वह बड़े होकर एक्टर बनें. उनकी पढ़ाई ( Manoj Bajpeyee education ) में ज्यादा रुचि नहीं थी लेकिन किसी तरीके से उन्होंने हाई स्कूल बिहार से पास कर लिया. उसके बाद 17 साल की उम्र में ही वह दिल्ली चले गए. दिल्ली में जाकर उन्होंने कॉलेज के साथ-साथ थिएटर भी ज्वाइन कर लिया था.
थिएटर से जुड़ने के बाद उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी एक्टिंग के नाम कर दी. उनका अभिनय लोगों को काफी पसंद आने लगा. मनोज बाजपेई ने अपनी डेब्यू फिल्म साल 1994 में की थी. लेकिन वह लोगों की नजर में तब आए जब उन्होंने फिल्म “शूल” में काम किया था. यूं तो मनोज बाजपेई ने अपनी पहचान बनाने के लिए दिन रात एक कर दिए थे.
उन्होंने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल की है लेकिन अपनी स्ट्रगल का सामना करने के बाद उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्टर्स की श्रेणी में एक अच्छा स्थान दिया जाता है. मनोज बाजपेई ने” पिंजर”, “एलओसी कारगिल”, “वीर जारा” जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
अपने एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेई ने बताया था कि उनका एनएसडी में एडमिशन भी एक सपना रह गया. उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन एनएसडी में उनका एडमिशन नहीं हो पाया. उसके बाद उन्हें बैरी जॉन के साथ दिल्ली में ही थिएटर शुरू करना पड़ा. साल 1998 में रामगोपाल वर्मा के निर्देशन तले बनी फिल्म “सत्या” उनके लिए लकी साबित हुई.
वहीं से मनोज बाजपाई के करियर ( Manoj Bajpeyee career ) को उड़ान मिलने लगी. वह अमृता प्रीतम के मशहूर उपन्यास “पिंजर” में भी नजर आए थे. जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था. इसके दौरान वह एक लड़की को डेट कर रहे थे.
उसके बाद मनोज बाजपेई ने उसी लड़की से शादी ( Manoj Bajpeyee marriage ) कर ली लेकिन मनोज की शादी 2 महीने भी नहीं टिक पाई. साल 2006 में उन्होंने एक अभिनेत्री नेहा से फिर से शादी की, आज इन दोनों की एक बेटी भी है.
Read More :
आखिर क्या है क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का पूरा सच