बॉर्डर फिल्म जिसके बारे में आप सभी जानते हैं। यहां तक कि इस फिल्म को जितनी बार देखा जाए उतना कम है। इस फिल्म में अपने कई सारे सुपरस्टार और अभिनेत्रियों को देखा होगा, जैसे कि सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, कुलभूषण खरबंदा, शरबानी मुखर्जी और राखी।
वैसे आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ‘बॉर्डर’ फिल्म को करीब 26 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन यह फिल्म लोगों के दिलों में आज भी बसी हुई है। लेकिन आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप सभी दंग रह जाएंगे।
वैसे तो आप सभी जानते होंगे कि ‘बॉर्डर’ फिल्म 1997 के दौरान रिलीज की गई थी, इस फिल्म के निर्देशक जेपी दत्ता थे। दरअसल यह फिल्म जब रिलीज की गई थी, उस दौरान कई दिनों तक यह फिल्म हाउसफुल चलती रही। यहां तक कि जब फिल्म खत्म होने के बाद लोग थिएटर से बाहर आये तो वह बिल्कुल शांत नजर आए। जिस वजह से सब लोग सोचने लग गए कि शायद फिल्म लोगों को अच्छी नहीं लगी, लेकिन बात ऐसी थी कि उस फिल्म को देखकर सभी लोग भावुक हो गए और अपनी भावना व्यक्त नहीं कर पाए।
बॉर्डर फिल्म को बनाने में खर्च किए गए 10 करोड रुपए
वैसे देखा जाए तो ‘बॉर्डर’ फिल्म को देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते है। लेकिन 1997 के दौरान आई इस फिल्म को बनाने में करीब 10 करोड रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस फिल्म ने पूरे 65 करोड़ रुपए की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 1997 में आई ‘बॉर्डर’ फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तक तोड़ दिए।
फिल्म रिलीज होने के बाद जैकी श्रॉफ का एक इंटरव्यू आया था। उस दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया कि ‘बॉर्डर’ फिल्म को देखने के बाद कई सारे नौजवानों ने सेना में भर्ती कर ली। यहाँ तक की जैकी श्रॉफ ने यह बात भी बताई कि जब ‘बॉर्डर’ फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए कई सारे स्टार से बात की गई थी तो कईयों ने इस फिल्म को रिजेक्ट भी कर दिया था। वे स्टार और कोई नहीं बल्कि सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, अजय देवगन और जूही चावला थे।
हैरान करने वाली बात ये है कि फिल्म रिलीज होने पर इस फिल्म को बंपर ओपनिंग लगी थी। यहां तक कि इस फिल्म को लेकर लोग काफी उत्साहित भी नजर आ रहे थे। लेकिन वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता को जान से मार देने की धमकियां मिल रही थी, जिस वजह से उन्हें कड़ी से कड़ी सुरक्षा देनी पड़ी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जेपी दत्ता को पूरे 24 घंटे तक पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था।