भारतीय संस्कृति और परम्परा के बारे में हमारे खाने से भी पता चलता है. भारतीय संस्कृति में खाने की कई वैरायटी मिल जाएगी और ये सब स्वाद में भी जबरदस्त होती है. लेकिन आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि ऐसी कई देसी चीजे खाने में मशहूर है लेकिन वही चीजे पूरी तरह से कई देशों में बैन है. हम आपको कुछ ऐसे ही प्रसिद्ध भारतीय खाने की चीजों के बारे में बताने जा रहे है जो अन्य देशों में पूरी तरह से बैन की जा चुकी है.
देसी घी
भारत में देसी घी को लोग बड़े चाव से खाते है और इसे हर चीज के साथ इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आपको हैरानी होगी ये जानकर कि देसी घी को संयुक्त राज्य में पूरी तरह से प्रतिबंधित है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वहाँ के फूड एंड ड्रग्स प्रशासन के अनुसार देसी घी से ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और मोटापे का कारण बताया है.
केचप
भारत में पकौड़े से लेकर सैंडविच और बर्गर तक के साथ लोग केचप को मजे लेकर खाते है. लेकिन फ्रांस में ऐसा बिलकुल नहीं है. आपको बता दें कि फ्रांस की सरकार की तरफ से केचप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि सरकार का मानना है कि वहाँ के किशोर और किशोरियां केचप का सेवन ज्यादा मात्र में करते है.
च्युइंग गम
दुनिया में सिंगापुर ऐसा देश है जो साफ सफाई और स्वछचता के सख्त नियमों को लेकर जाना जाता है. इसलिए यहाँ की सरकार ने देश की साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की च्युइंग गम की बिक्री, उपयोग और व्यापार पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है.
समोसा
समोसा ऐसी चीज है हर भारतीय घर में मेहमान के स्वागत के लिए लाई जाती है और लोग इसे बड़े चाव से खाते भी है. समोसे के साथ चटनी और एक कप चाय आपके दिन को आनंदमयी बना देते है. बाहर से क्रिस्पी और अंदर आलू और मसाले की फिलिंग वाला समोसा आपकी भूख मिटाने के लिए काफी है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सोमालिया में समोसे को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है.
च्यवनप्राश
भारत जैसे देश में सर्दियों के मौसम में च्यवनप्राश का सेवन लगभग हर घर में किया जाता है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें मरकरी और लेड बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है और इसी कारण साल 2005 में इसे कनाडा में पूरी तरह बैन कर दिया गया था.