यूपीएससी की परीक्षा काफी कठिन है और इसका प्रश्नपत्र हर कोई हल नहीं कर पाता है. हम यह तो मानते हैं कि हर कोई बड़ा आदमी बनना चाहता है और एक अच्छे पद पर सरकारी नौकरी पाना चाहता है. लेकिन इसके लिए उसे लगन और मेहनत के साथ तैयारी करनी होती है. ऐसी ही एक संघर्ष भरी कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, जो है बुशरा बानो की. इनके लिए IAS बनने तक का सफर काफी खास रहा है, क्योंकि इन्होंने फुल टाइम नौकरी करते हुए अपने दो साल के बच्चे का भी भरण पोषण किया है.
एक मां होने और फुल टाइम नौकरी करने के बाद इनका आईएएस बनने तक का सफर काफी आसान नहीं रहा होगा. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी सारी चुनौतियां का सामना किया है. लेकिन फिर भी उन चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने परीक्षा की तैयारी से मुंह नहीं मोड़ा. आइए जानते हैं यहां तक पहुंचने के लिए उनके संघर्ष की कहानी……
शुरू से ही अच्छी स्टूडेंट
बुशरा बानो बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार ही है. उन्होंने पहले मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की और उसके बाद यूपीएससी के एग्जाम दिए और उसी समय वह मैनेजमेंट में पोस्ट डॉक्टोरल की पढ़ाई भी कर रही थी. इस दौरान वहां कॉल इंडिया कंपनी में भी काम कर रही थी. लेकिन तैयारी के लिए उन्होंने कभी भी नौकरी को नहीं छोड़ा. वह खाली समय में तैयारी करने लग जाती थी.
ऑप्शनल चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान
बुशरा बानो ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी सुझाव दिया है. उन्होंने बताया कि छात्रों को ऑप्शनल चुनते समय हमेशा काफी सोच विचार कर के ही चुनाव करना चाहिए. इसके साथ ही कुछ दूसरी चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी है. पहली बात तो हमेशा अपनी स्ट्रैंथ के अनुसार ही ऑफलाइन से चुने और कभी भी दूसरे लोगों की बातों पर विश्वास नहीं करें. इसके अलावा खुद पर भी आपको हमेशा विश्वास रखना होगा.
यूपीएससी की परीक्षा में वही छात्र टॉप करता है जिसके ऑप्शनल विषय में अच्छे अंक होते हैं. इसलिए आपको यह मानकर चलना चाहिए कि ऑप्शन विषय बेहद महत्वपूर्ण विषय है और इसके चुनाव में जरूर समझदारी दिखाएं. इसके अलावा जिस सब्जेक्ट में आपकी रूचि अधिक हो आपको वही ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुनना चाहिए.
UPSC की तैयारी करने वालों को बुशरा बानो की सलाह
इंटरव्यू में बुशरा ने बताया कि उन्होंने ऑप्शनल विषय के रूप में मैनेजमेंट को चुना था. उन्होंने यह भी बताया कि ऑप्शनल सब्जेक्ट सुनने से पहले उस विषय की बुक्स और इससे संबंधित मैटेरियल इंटरनेट पर उपलब्ध हो. इसके साथ ही पढ़ने का टाइम टेबल बनाए और इसे जरूर फॉलो करें. कोई भी लापरवाही ना करें.
अगर आप मन लगाकर और ईमानदारी से तैयारी करते है तो आपका सपना जरूर सच होगा. यहाँ तक कि बुशरा बानो ने भी शादी, बच्चे की जिम्मेदारी और नौकरी करते हुए भी ये परीक्षा पास की है, जो कि अब उन कैंडिडेट के लिए एक उदाहरण बन चुकी है जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.