मात्र 50 हजार रूपये में यहाँ मिल रही रॉयल एनफील्ड Bullet जैसी शानदार बाइक, फटाफट जाकर खरीदें

Durga Pratap
5 Min Read

वर्तमान समय में मिडिल क्लास से लर लोअर क्लास फैमिली के पास भी दोपहिया वाहन मौजूद है और ये आज के समय की जरूरत भी है. अचानक किसी घर में कोई जरूरी काम आन पड़े तो तुरंत ही दो पहिया वाहन जैसे बाइक लेकर फटाफट घर से निकल सकते है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें बाइक का काफी शौक होता है.

दूसरी तरफ यही बाइक क्रूजर सेगमेंट में मिले तो कहना ही क्या, क्योंकि क्रूजर सेगमेंट की बाइक काफी स्टाइलिश और दमदार इंजन वाली होती है. लेकिन दमदार सुविधाओं वाली इन बाइक की कीमत भी काफी महंगी होती है. इसलिए कोई भी आदमी आसानी से इन्हें नहीं खरीद सकता है.

अगर आप क्रूजर सेगमेंट बाइक्स की बात करते है तो इनमे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350i भी शामिल है जिसकी कीमत बहुत अधिक है. लेकिन अगर आप इस बाइक के पुराने मॉडल को पसंद करते हैं तो वह आपको काफी सस्ती कीमत पर मिल जाएगा.

वैसे तो नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350i बाइक की शुरआती कीमत 1.90 लाख रूपये है. लेकिन अगर आप इस बाइक का पुराना मॉडल खरीदते है तो ये आपको मात्र 50 हजार रूपये यानी आधी कीमत में मिल जाएगा. आइए आपको बताते है कि आप इस बाइक को पुराने मॉडल को कहाँ से और कैसे खरीद सकते है.

 रॉयल एनफील्ड

कई वेबसाइट पर है उपलब्ध

अगर आप इस बाइक के पुराने मॉडल की खोज कर रहे है तो आपके पास कई वेबसाइट के विकल्प मौजूद है जिन पर इनकी बिक्री होती है. इस आर्टिकल में. हम आपको कुछ वेबसाइट बताने जा रहे है जहाँ इन बाइक को लिस्ट किया गया है.

55 हजार में बुलेट

इस बाइक का पुराना मॉडल आपको Quiker वेबसाइट पर मिल जाएगा जहां ये बिक्री के लिए लिस्टेड है और बुलेट बाइकक इस पुराने मॉडल की कीमत केवल 55 हजार रूपये है. ये रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350i का 2016 मॉडल है. लेकिन इस बाइक पर और कोई ऑफर या फाइनेंस आपको नहीं मिलेगा.

60 हजार में बुलेट

इस बाइक का दूसरा मॉडल आपको OLX वेबसाइट पर मिल जाएगा. ये साल 2014 का मॉडल है. और इस बाइक की कीमत 60 हजार रूपये रखी गई है. लेकिन इसके ऊपर भी आपको कोई अन्य ऑफर और सुविधाएं नहीं दी गई है.

50 हजार में बुलेट

इस बाइक का एक और मॉडल Bike4Sell वेबसाइट पर आपके लिए लिस्टेड है. साल 2013 के इस बाइक मॉडल को मात्र आप 50 हजार रूपये में अपने घर ला सकते है. लेकिन यहां पर भी आपको कोई फाइनेंस और अन्य ऑफर नहीं दिया गया है.

दमदार है इंजन

इस बाइक में काफी दमदार इंजन आता है जिसके लिए इसे पसंद किया जाता है. आपको बता दे कि इस बाइक में 349.34cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है और ये 20.21ps पावर और 27Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स रहता है.

इतना मिलता है माइलेज

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350i आपको 40.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. आपको ये भी बता दें कि बाइक के इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है.

रॉयल एनफील्ड का पोर्टफोलियो

रॉयल एनफील्ड की तरफ से भारत में इसके 7 मॉडल पेश किए जाते है. इसकी शुरूआती कीमत 1,47,910 रूपये है. इस बाइक के लोकप्रिय मॉडल्स में क्लासिक 350, बुलेट 350 और मिटियोर 350 मॉडल आते है. इसके अलावा बाजार में हंटर 350, सुपर मिटियोर 650 और शॉटगन 650 मॉडल भी उपलब्ध है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड कम्पनी की सबसे महंगी बाइक कंटिनेटल जीटी 650 है और इसकी कीमत 3,04,978 रूपये है. वर्तमान में रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड, हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और कंटिनेटल जीटी 650 शामिल है. इन बाइक में बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड 350cc और 500cc में अवेलेबल है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *