आज हम उस बॉलीवुड स्टार के बारे में बात कर रहे है जिनकी एक्टिंग के चर्चे फिलहाल चारों ओर छाए हुए हैं। यह कोई और नहीं बल्कि इनका तालुका राजनीति परिवार से हैं, इनका नाम है, अरुणोदय सिंह। इनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रहस्य के बारे में आपको बताते हैं, जो आपको सुनकर बेहद अजीब लगेंगे।
इनका जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 17 फरवरी 1983 के दौरान हुआ था। दरअसल यह एक राजनीतिक परिवार में पले बढ़े हैं। दरअसल जो इनके दादाजी हैं वह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके थे, जिनका नाम अर्जुन सिंह है। अरुणोदय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 2009 के दौरान आई फिल्म ‘सिकंदर’ से अपना डेब्यू किया था।
अगर हम इनकी पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई तमिलनाडु के कोडइकनाल मे की थी और आगे चलकर अपना ग्रेजुएशन ब्रान्डिस यूनिवर्सिटी से पूरा किया। हमारे सूत्रों से पता चला है कि इन्हें एक्टर बनने में कोई भी दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन जब इन्होंने हॉलीवुड फिल्म वटरफ्रंट देखी तब से ही इन पर एक्टिंग का भूत सवार हो गया, जिसके चलते उन्होंने आगे चलकर न्यूयॉर्क एक्टिंग एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई शुरू कर दी।
‘सिकंदर’ फिल्म से बॉलीवुड में किया डेब्यू
2009 के दौरान इन्होंने ‘सिकंदर’ फिल्म से डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने एक के बढ़कर एक फिल्मों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। जैसे कि जिस्म 2, मैं तेरा हीरो, आयशा, ये साली जिंदगी और मोहनजोदड़ो। इन सभी फिल्मों में इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग दिखाई है। अगर हम उनके निजी जिंदगी के बात करें तो 13 दिसंबर 2016 के दौरान इन्होंने ली एल्टन से शादी कर ली थी।दरअसल इन दोनों की पहली मुलाकात गोवा में हुई थी और इन दोनों को एक दूसरे से पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया।
लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इनकी शादी ज्यादा समय तक टिकी नहीं रही और शादी के 3 साल बाद ही इन्होंने एक दूसरे को तलाक दे दिया। लेकिन हैरान होने वाली बात यह है कि इनकी तलाक की वजह और कोई नहीं बल्कि एक कुत्ता है। बात ऐसी है कि इन दोनों के कुत्तों की आपस में लड़ाई हो गई जिस वजह से इन दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया। इनकी तलाक की वजह को सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।