फिर से बाजार में लौटने को तैयार है Yamaha RX100, नए लुक को देखते ही बना लेंगे खरीदने का मन

Durga Pratap
3 Min Read

Yamaha कंपनी को सबसे चर्चित बाइक में से एक Yamaha RX100 है जो भारतीय लोगों को काफी पसंद आई थी. अब सुनने में आ रहा है कि कंपनी द्वारा इस बाइक का दोबारा निर्माण शुरू किया जा रहा है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Yamaha India के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने इसके बारे में घोषणा की है.

Yamaha RX100 एक तरह से स्ट्रीट बाइक का ही रूप है और घोषणा के अनुसार ये साल 2025 में दोबारा बनना शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत भारत में 1,40,000 रूपये से लेकर 1,50,000 रूपये तक हो सकती है. Yamaha द्वारा इसके यामाहा एमटी-07 और यामाहा आर7 के अलावा अन्य कई मॉडल बाजार में निकाले जा सकते है. लेकिन हम इन दो मॉडल्स के बारे में आज बात करने जा रहे है. अगर यामाहा की RX100 बाइक दोबारा आती है तो वह 100cc में पहले से भी शानदार होगी.

Yamaha RX100

Yamaha RX100 को वापस लाया जाएगा

एक रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि यामाहा कंपनी द्वारा Yamaha RX100 को वापस लाया जाएगा और इसका लुक पहले से भी शानदार होगा जिसे देखते ही लोग इसे खरीदने का मन बना लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बीएस6 इंजन बनाने की अपनी गलती को भी स्वीकार किया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब इसे आधुनिक विशेषताओं के साथ नए अंदाज में पेश किया जाएगा और ये काफी प्रेरणादायक होगा.

Yamaha RX100 को खरीदने से पहले हम आपको इसके बारे में कुछ बातें विस्तार से बताने जा रहे है. ये बाइक वजन में हल्की होने के साथ ही चलाने में भी आसान है. इसमें आपको एलसीडी मॉनिटर स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल और एबीएस ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलेगी जिससे आपका सफर और भी आरामदायक और सुरक्षित हो जायेगा.

Yamaha RX100 पहले मामूली लेकिन नो फ्रिल्स के साथ आकर्षक लुक वाली बाइक थी. अब इसमें सिंगल फ्लैट सीट, एक एनालोग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक्सहॉस्ट और एक हैंडलैंप कैसिंग, क्रोम फेंडर ये सब प्लेन रिंग आकार वाली हेडलाइट्स की विशेषताएं है. इस बाइक में एक क्रैश गार्ड, साइड गार्ड और सामान बाँधने के लिए कैरियर भी था. ये तीनों रंगो लाल, नीला और सिल्वर में उपलब्ध था.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *