Jeh Ali Khan Birthday Bash: बॉलीवुड एक्ट्रेस Kareena Kapoor Khan के छोटे बेटे जहांगीर अली खान (Jeh Ali Khan Birthday) 21 फरवरी 2023 को दो साल के हो गए हैं।
इस मौके पर Kareena Kapoor Khan aur Saif Ali Khan ने एक यूनिक बर्थडे पार्टी (Jeh Ali Khan Birthday) की ऑर्गेनाइज की थी जिसकी झलक हम आपको यहां पर दिख ला रहे हैं।
Kareena Kapoor Khan ने 21 फरवरी 2023 को जहांगीर के दूसरे जन्मदिन (Jeh Ali Khan Birthday) के मौके पर अपनी इंस्टा स्टोरी से अपने पति सैफ अली खान और बड़े बेटे तैमूर अली खान की एक तस्वीर (INSIDE pictures from Jehangir Ali Khan’s 2nd birthday bash) शेयर की थी।
तस्वीर में सैफ और तैमूर एक खूबसूरत ‘बॉब द बिल्डर’ थीम वाली बैकग्राउंड के सामने खड़े नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा, पूरी जगह को रंगीन गुब्बारों, टायरों और एक under construction site से संबंधित अन्य सामग्रियों से सजाया गया था।
हालांकि, पूरा वेन्यू pretty cute लग रहा था।
वहीं जहांगीर की बुआ सबा अली खान और सोहा अली खान ने भी उनके जन्मदिन (Jeh Ali Khan Birthday) की शानदार झलकियां शेयर कीं है।
अपने इंस्टा हैंडल पर साझा की गई सबा की स्टोरीज में हम करीना अपने बेटे को गोद में लिए हुए हुए हैं और नन्हा सा जहांगीर केक को निहार रहा है। सोहा ने जहांगीर के लिए उसी थीम पर आधारित under construction site से संबंधित एक ‘पीली टोपी’ गिफ्ट की।
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लाडले जहांगीर के जन्मदिन (Jeh Ali Khan Birthday) की पार्टी में जहांगीर ककी बहन इनाया नौमी खेमू को उनकी मां सोहा अली खान और डैडी कुणाल खेमू के साथ आते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा अंगद बेदी ने भी अपने बच्चों के साथ शिरकत की थी।