ये 7 एक्ट्रेसेस थी पहले टीवी इंडस्ट्री की जान, लेकिन अब बदल गया है इनका पूरा लुक

Durga Pratap
3 Min Read

जितना प्यार लोग फिल्म इंडस्ट्री को देते हैं उसी तरह लोग टीवी इंडस्ट्री को भी पसंद करते हैं. बॉलीवुड की हसीनाएं अपने ग्लैमर और बोल्ड अंदाज से लोगों का दिल चुरा लेती है तो टीवी इंडस्ट्री की कुछ ऐसी ऐसी है जो 90 के दशक में इंडस्ट्री की जान हुआ करती थी. टीवी इंडस्ट्री की इन एक्ट्रेसेस ने लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना ली थी लेकिन अब इनका पूरा लुक बदल चुका है. आइए जानते हैं वर्तमान में यह एक्ट्रेस कहां है और क्या कर रही हैं?

टीवी इंडस्ट्री

साक्षी तंवर 

साक्षी तंवर टीवी इंडस्ट्री फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं और उन्होंने ‘कहानी घर घर की’ सीरियल से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना ली थी. इस सीरियल में इन्होंने पार्वती का किरदार निभाया था जो कि लोगों को काफी पसंद आया था. छोटे पर्दे के अलावा इन्होंने बड़े पर्दे पर भी कई सारे किरदार निभाए हैं.

सुप्रिया पिलगांवकर 

सुप्रिया भी टीवी जगत की जाने वाली एक्ट्रेस है, लेकिन अब वह छोटे पर्दे पर नजर नहीं आती हैं. इन्होंने ‘ससुराल गेंदा फूल’, ‘कुछ रंग प्यार के’, ‘तू तू मैं मैं’, ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ जैसे हिट टीवी सीरियल्स में काम किया है.

आमना शरीफ 

इन्होंने ‘कही तो होगा’ टीवी सीरियल से साल 2003 में टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. हालाकि इन्होंने कई टीवी सीरियल करने के बाद फिल्मों में अपना लक आजमाना चाहा लेकिन वहां असफल रही. इन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘एक विलन’ में काम किया.

अनीता हसनंदानी 

अनीता हसनंदानी ने साल 2001 में आए टीवी सीरियल ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से डेब्यू किया था. फिलहाल वह ‘नागिन’ सीरियल में नजर आ रही है. उन्होंने अपने पहले सीरियल से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. इसके बाद उन्हें ‘काव्यांजलि’ सीरियल में भी देखा गया.

जूही परमार 

जूही परमार ने ‘कुमकुम’ नाम के टीवी सीरियल से डेब्यू करते हुए लोगों के दिलों पर राज किया था. इस सीरियल में उन्होंने 7 सालों तक कुमकुम का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कुसुम, देवी, तेरे इश्क में आदि सीरियल्स में भी काम किया है. इसके अलावा वह पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस की विजेता भी रह चुकी है.

संगीता घोष 

10 साल की उम्र से ही संगीता घोष ने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. वैसे तो इन्होंने कई सारे टीवी सीरियल्स में शानदार अभिनय किया है, लेकिन ‘देश में निकला होगा चांद’ सीरियल से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई. वर्तमान में वह कलर्स टीवी चैनल के ‘स्वर्ण घर’ सीरियल में नजर आ रही है.

मानसी सालवी 

‘प्यार का दर्द है….’ सीरियल से मानसी सालवी को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है. इसके अलावा उन्हें ‘कोई अपना सा’ और ‘पापा बाई चांस’ सीरियल में भी काम किया है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *