टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी अभिनेत्रियों की चर्चा तो हर रोज होती रहती है क्योंकि वह हर दिन टीवी स्क्रीन पर हमें दिखाई देती है. इसके बदले बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की बातचीत कभी-कभी होती है जब जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है. यहां तक की टीवी की एक्ट्रेसेस हर दिन आने वाले एपिसोड और वीकली एपिसोड के हिसाब से फीस लेती है तो वहीं बॉलीवुड की हसीनाएं एक प्रोजेक्ट यहां एक फिल्म के हिसाब से फीस चार्ज करती है. इस तरह टीवी इंडस्ट्री की हसीनाएं उनसे काफी आगे हैं.
इस आर्टिकल के जरिए हम उन टीवी की हसीनाओं की बात करने जा रहे हैं जो बॉलीवुड एक्ट्रेस से से भी अधिक कमाई करती हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से अधिक लग्जरियस लाइफ भी जीती है. आइए जानते हैं इनके बारे में….
हिना खान
टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में अक्षरा का किरदार निभाकर हर घर में अपनी पहचान बनाई है. इसके अतिरिक्त हिना खान फिल्मों और विज्ञापन से भी मोटी रकम कमा लेती है. अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो उनकी संपति 52 करोड़ रूपये है.
अंकिता लोखंडे
‘पवित्र रिश्ता’ नामक टीवी सीरियल में अंकिता लोखंडे ने एक्टिंग करके लोगों के दिलों में अपनी अलग ही पहचान बनाई है. इसके अलावा साल 2018 तक वह टीवी इंडस्ट्री की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी रही है. अंकिता की नेटवर्थ 23 करोड़ रूपये है लेकिन उनके पति विक्की जैन के साथ मिलकर उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रूपये हो गई है.
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट भी टीवी इंडस्ट्री की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस है. काफी फैशनेबल और चार्मिंग एक्ट्रेस जेनिफर ने हर घर में अपनी पहचान बनाई हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ 42 करोड़ रूपये है.
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है. वह लाखों भारतीयों के दिलो पर राज करती है. इतना ही नहीं एक समय में वह टीवी की सबसे महंगी पेड एक्ट्रेस थी. शिवांगी जोशी की नेटवर्थ 37 करोड़ रूपये है.
सृती झा
‘कुमकुम भाग्य’ नाम के पॉपुलर टीवी सीरियल में प्रज्ञा का किरदार निभाकर सृती झा ने लोगों को अपना दीवाना बनाया है. उनका सादगी भरा अंदाज देखकर हर कोई उनका फैन बन गया है. इनकी नेटवर्थ 31 करोड़ रूपये है.
सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति भी टीवी इंडस्ट्री के कई सीरियल में नजर आ चुकी है. लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें ‘नागिन’ सीरियल से मिली है. उनकी नेटवर्थ 22 करोड़ रूपये है.