शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ दर्ज की गई FIR, धारा 409 के तहत बना केस

Muskan Baslas
3 Min Read

Case Against Gauri Khan : बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले किंग खान यानी शाहरुख खान को हर कोई जानता है. दुनिया की आधे से ज्यादा लड़कियां उनके रोमांटिक अंदाज की दीवानी हैं लेकिन वह सिर्फ एक ही लड़की पर अपनी जान छिड़कते हैं जिनका नाम गौरी खान ( shahrukh khan wife gauri khan ) है. गौरी खान पेशे से इंटीरियर डिजाइन हैं. आपको बता दें कि गौरी खान और शाहरुख खान की लव मैरिज हुई थी. हाल ही में गौरी खान पर एक कानूनी कार्रवाई ( FIR against gauri khan ) की गई है. इसमें गौरी खान ही नहीं बल्कि 2 अन्य लोग भी शामिल हैं. उनके नाम से लखनऊ में FIR की खबरें काफी तेजी से फैल रहीं हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीसी की धारा 409 के तहत उन पर केस ( case against gauri khan ) लगा है.

गौरी खान ने की पैसे की धोखाधड़ी

यह केस किसी और ने नहीं बल्कि मुंबई के निवासी जसवंत शाह ने लगाया है. यूं तो जसवंत शाह ( jaswant shah filed case against gauri khan ) ने एक कंपनी पर अपना केस लगाया है इस कंपनी का नाम तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड हैं.

गौरी खान इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं. उसने यह आरोप तक लगा दिया कि 86 लाख लेने के बाद भी इस कंपनी ने फ्लैट नहीं दिया है. दरअसल यह फ्लैट लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी ( sushant goft city flat case against gauri khan ) में स्थित है.

उन पर आरोप लगा है कि पैसे लेकर जसवंत को फ्लैट नहीं दिया गया है बल्कि यह फ्लैट किसी और के नाम है.

रुपए लेकर फ्लैट दिया किसी और को

जसवंत ने दावा किया है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के चीफ अनिल कुमार को पूरे ₹86 लाख दिए थे लेकिन जब पूरी डिटेल सामने आई तो देखा गया उस फ्लैट में कोई और रह रहा है.

इन सब चीजों से तंग आकर जसवंत शाह ने इस कंपनी के चीफ एमडी अनिल कुमार, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.

गौरी खान ने नहीं दिया रिएक्शन

 

गौरी खान अपनी खुद की डिजाइनिंग कंपनी चलाती है. वह पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. केवल फेमस सेलेब्स के घरों में ही नहीं बल्कि काफी बिलेनियर्स के घरों में भी उनकी इंटीरियर डिजाइनिंग फॉलो की जाती है.

गौरी को अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उनके खिलाफ कोई केस दर्ज है. अभी गौरी खान का किसी भी तरीके का कोई रिएक्शन सामने नहीं आ पाया है. जब गौरी खान को उनके खिलाफ हुई FIR का पता चलेगा तब रिएक्शन देखने लायक होगा.

Read More : 

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना में नहीं था कोई रिश्ता, 7 साल बाद सामने आया सच

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *