बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुकी है और वह काफी फेमस एक्ट्रेस है. यहां तक कि उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी है. हालांकि वह कुछ अलग तरह की फिल्में करने के लिए जानी जाती है. लेकिन वह बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विद्या बालन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस होने के कारण एक फिल्म करने के लिए करोड़ों में फीस चार्ज करती है. हालांकि इस समय में फिल्मी पर्दे से दूर है, लेकिन उनकी कमाई में कोई भी कमी नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए दो से तीन करोड़ रुपए फीस लेती है.
विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है जिनकी कुल नेटवर्थ कुल संपति लगभग 476 मिलियन डॉलर है, जबकि खुद विद्या बालन अपने पति से कमाई के मामले भी कम नहीं है. विद्या बालन ने भी अपनी मेहनत से करोड़ो की संपति खड़ी कर रखी है.
विद्या बालन के पास 18 मिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति
हमारे सूत्रों से पता चला है कि बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री विद्या बालन के पास 18 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब 134 करोड रुपए की संपत्ति है. आप लोगों को पता ही होगा कि विद्या बालन बाकी सेलिब्रिटीज की तरह फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छा खासा पैसा कमा लेती है.
खूबसूरत एक्ट्रेस विद्या बालन को गाड़ियों का भी बहुत शौक है और उनके कार कलेक्शन में कई महंगी महंगी और बड़ी गाड़ियां मौजूद है. एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज, सेडान और मर्सिडीज़ ई क्लास जैसे कई लग्जरी कारें मौजूद है.
इसके अलावा उन्होंने मुंबई जैसे रिहायशी शहर और खार में भी कई जगह अपार्टमेंट खरीद रखे हैं. उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने भी एक्ट्रेस के जन्मदिन पर 14 करोड़ रुपए का एक फ्लैट उन्हें गिफ्ट किया था. इसके अलावा विद्या बालन का खुद का एक फ्लैट है जिसकी कीमत 8 करोड़ रूपये है.
आपको बता दें कि वह रियल एस्टेट का बिजनेस भी करती है. विद्या बालन ने सबसे पहले टीवी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. पहली बार एक्ट्रेस को टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘हम पांच’ में एक्टिंग करते हुए देखा गया था.
इसके अलावा उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. विद्या बालन को साल 2011 में आई फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से काफी लोकप्रियता मिली थी और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस को पदम श्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.