बॉलीवुड इंडस्ट्री चकाचौंध भरी दुनिया है और इस में काम करने वाले ज्यादातर सेलिब्रिटीज के पास करोड़ों की दौलत और शोहरत है. लेकिन मुझे इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपनी दौलत का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए करते हैं और हरदम जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं.आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही महान हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दान करने में कभी पीछे नहीं हटते. आइए डालते हैं एक नजर इस लिस्ट पर….
सोनू सूद
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े दानवीर के रूप में पहचान बना चुके सोनू सूद को आज कौन नहीं जानता है?बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं सोनू सूद ने कोरोना काल में भरपूर तरीके से लोगों की मदद की थी. ऐसी संकट भरी घड़ी में आगे आकर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. कई बार सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद से मदद मांगते हुए नजर आते हैं. लेकिन सोनू सूद भी हमेशा उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. इसीलिए पूरा देश उन्हें सम्मान देता है.
सलमान खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और लोग उनकी हर आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. दमदार एक्टिंग के अलावा सलमान खान को दरियादिल इंसान और गरीबों के मसीहा के रूप में भी जाना जाता है. कई सारे ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्में वह जरूरतमंदों की मदद करते हुए नजर आते हैं. सलमान खान की एक संस्था है ‘बीइंग ह्यूमन’ जो बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य संबंधी मदद करती है.
शाहरुख खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख खान आज भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाने जाते हैं. बेशुमार दौलत होने के बाद भी शाहरुख खान जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. शाहरुख खान को कई बार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हुए देखा गया है. लेकिन वह हर बार यही चाहते हैं कि बिना किसी को पता चले वह गरीबों की मदद करे.
नाना पाटेकर
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना रखी है. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन फिर भी वह सादगी भरा जीवन जीना पसंद करते हैं. इसके अलावा वह बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों और गरीब लोगों की मदद करने के लिए भी आगे आते हैं. मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि नाना पाटेकर अपनी कमाई का 90% हिस्सा दान कर देते हैं.