“कच्चा बादाम” गाने वाले सिंगर ने की अपनी जिंदगी बर्बाद, 3 लाख के चक्कर में बुरी तरीके से फंसे

Muskan Baslas
5 Min Read

Kachha Badam Fame Bhuban Badyakar : यह दुनिया भी अजीब है जिस चीज कि हम शुरुआत करते हैं कभी – कभी हम वही चीज़ नहीं कर पाते, ऐसा ही कुछ भुवन बड्याकर ( bhuban badyakar ) के साथ हुआ. दरअसल, भुवन अपने गाने “कच्चा बादाम” से काफी फेमस हो गए थे. उसी गाने की वजह से उन्हें काफी शोहरत ( bhuban badyakar song kachha badam ) भी मिली थी. लेकिन आज हालात यह हैं कि वह अपना ही गाना नहीं गा पा रहे हैं. अगर आप भी इंस्टाग्राम की रील्स के दीवाने हैं तो आपने भी “कच्चा बादाम” गाना जरूर सुना होगा क्योंकि “कच्चा बादाम” एक ऐसा गाना ( kachha badam song )  था जो रिलीज होते ही जमकर वायरल हुआ था. इसके जलवे आज भी इंस्टाग्राम पर देखे जा सकते हैं. अपने इसी “कच्चा बादाम” गाने के जरिए भुवन ने काफी नाम भी कमाया था.

bhuban badyakar

आज तक बांग्ला से हुई भुवन की बातचीत

हाल ही में आज तक बांग्ला ने भुवन का इंटरव्यू ( bhuban badyakar interview with aajtak ) लिया था. इंटरव्यू में भुवन अपनी बातें बताते हुए काफी इमोशनल भी होने लगे. उन्होंने कहा कि –

“मैंने गोपाल नाम के आदमी के खिलाफ केस भी दायर किया है. गोपाल को कई बार पुलिस स्टेशन में बुलाया भी गया है पर वह कभी नहीं आते, मैं हमेशा शिकायत करता रहता हूं लेकिन कोई नहीं सुनता “

जानकारी के लिए आपको बता दें कि” कच्चा बादाम गाना” भुवन के ही दिमाग से निकला था. वह अपनी बाइक से गांव में जाकर मूंगफली बेचा करते थे और वह अपनी धुन से लोगों को पास बुलाते थे.

bhuban badyakar

टूटे-फूटे सामान के बदले वह मूँगफली बेचते थे. अपनी मूँगफली को वह कच्चा बादाम कह्ते थे. एक बार किसी ने मूँगफली लेकर उनकी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी. हालांकि भुवन को मोबाइल चलाना भी नहीं आता. कुछ ही समय में वह फेमस हो गए. उनकी वीडियो वायरल होने लगी. इंस्टाग्राम पर इस गाने पर डांस रील बनने लगी. भुवन नमस्ते का यह गाना बहुत ज्यादा फेमस हो गया. फिर गोपाल नाम का एक शख्स उनसे मिला और उसने गाने का कॉपीराइट ( kachha badam song copyright issue )  लेने के बदले 3 लाख रुपये भुवन को दिए.

bhuban badyakar

बुरी तरीके से फंसा “कच्चा बादाम” का सिंगर

भुवन का कहना है कि उनके साथ गेम खेला गया है. आपने तो सुना ही होगा कि सोशल मीडिया पर कॉपीराइट का कितना चलन है. फेमस होने के बाद भुवन सोशल मीडिया पर यही गाना पोस्ट करने लगते थे लेकिन अब जब वह पोस्ट करते हैं तो उनकी पोस्ट पर कॉपीराइट स्ट्राइक तक आ जाती है.

bhuban badyakar

आजतक के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया था कि वह इस गाने की कॉपीराइट स्ट्राइक ( copyright strike on kachha badam song ) से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं. शुरुआत में पैसा मिला था लेकिन आज वह एक एक पैसे के लिए मोहताज हैं.

bhuban badyakar

3 लाख में बेचा था गाना

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि भुवन ने अपना गाना 3 लाख रुपये में गोपाल नाम के शख्स को बेच दिया था और गोपाल ने इस गाने का कॉपीराइट करा लिया.

 

bhuban badyakar

भुवन जब सोशल मीडिया पर इस गाने को पोस्ट करते हैं तो उनके पोस्ट पर कॉपीराइट स्ट्राइक और कॉपीराइट क्लेम तक आ जाता है. उन्होंने कहा कि –

“गोपाल नाम का एक शख्स ने मुझसे कहा था कि वह तीन लाख रुपये इस गाने के बदले मुझे देगा. तब पैसे के लालच में मैंने उसको गाना भेज दिया. उसने कहा था कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को चलाएगा. मुझे इतनी जानकारी नहीं थी लेकिन अब लगता है कि उसने मेरे साथ गलत किया. गोपाल ने मुझसे कुछ कागजों पर भी साइन कराए थे क्योंकि मुझे पढ़ना नहीं आता, इस वजह से उसने मेरा फायदा उठा लिया.”

Read More : 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा आडवाणी पहुंचे अवार्ड नाइट में, शादी के बाद चमक रहा था चेहरा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *