मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, एन्जियोप्लास्टी के बाद मिली नई जिंदगी

Muskan Baslas
5 Min Read

Miss Universe Sushmita Sen Heart Attack : यूं तो मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों ( bollywood most fit actress sushmita sen ) की लिस्ट में आती है. लेकिन आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसकी वजह से उन्हें एन्जियोप्लास्टी करानी पड़ी. अब सुष्मिता पहले से ज्यादा बेहतर महसूस कर रही हैं. इन्हीं कारणों की वजह से सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ( sushmita sen post on social media ) किया है. इस पोस्ट में उन्होंने साफ लिखा है कि –

“अपने दिल को हमेशा खुश और मजबूत रखें क्योंकि जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरत आपको अपने दिल की है. जब कोई नहीं होगा तो केवल आपका दिल ही है जो आपका साथ देगा. कुछ दिन पहले मुझे भी हर्ट अटैक आया था और मुझे एन्जियोप्लास्टी करानी पड़ी. मेरे डॉक्टर ने मुझे अपने दिल को मजबूत बनाने की सलाह दी है. मुझसे जुड़े उन तमाम लोगों को दिल से शुक्रिया जिन्होंने मेरी काफी मदद की. अपने फैंस को मैं यह गुड न्यूज़ देना चाहती हूं कि मैं अब बिल्कुल ठीक हूं और नए जीवन के लिए कमर कसकर तैयार हूं.”

47 साल की है यह बॉलीवुड एक्ट्रेस

आपको बता दें कि 47 साल की होने के बावजूद भी सुष्मिता बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में आती है. सोशल मीडिया पर यूं तो सुष्मिता सेन काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस से हमेशा जुड़ी रहती हैं. इसके साथ साथ सोशल मीडिया अकाउंट ( sushmita sen instagram account ) पर फिटनेस के कई सारे वीडियोज और फोटोज भी शेयर करती है.

फ़िलहाल उन्होंने अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उनके फैंस ने उनके इस अंदाज को काफी सराहा था. अपनी फिटनेस और कॉन्फिडेंस की वजह से ही उन्होंने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब ( miss universe sushmita sen heart attack ) अपने नाम किया था. मिस यूनिवर्स बनते ही उनके सामने फ़िल्मों की लाइन लग चुकी थी. बड़े-बड़े बॉलीवुड डायरेक्टर चाहते थे कि उनकी फिल्मों में रोल सुष्मिता करें.

महेश भट्ट की “दस्तक” से किया डेब्यू

सुष्मिता सेन जब मिस यूनिवर्स बनी थी तब महेश भट्ट सबसे ज्यादा सफल डायरेक्टर थे. सुष्मिता ने महेश भट्ट की एक फिल्म साइन की इस फिल्म का नाम “दस्तक” था और इसी फिल्म से सुष्मिता का फिल्मी सफर ( sushmita sen first film ) शुरू हो गया.

धीरे-धीरे करके उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. लेकिन आपको बता दें कि जिस साल सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था उसी साल ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी थी. कहते हैं कि सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स के लिए अपना नाम देना ही नहीं चाहती थी क्योंकि वह सोच रही थी कि वह इस लायक नहीं है. लेकिन सुष्मिता सेन ने यह कर दिखाया और अपनी पहचान बनायी.

OTT प्लेटफॉर्म से की वापसी

साल 2010 के बाद सुष्मिता ने टीवी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. “दुल्हा मिल गया” उनकी आखिरी फिल्म थी. उसके बाद उन्होंने सारा वक़्त अपनी बेटियों के लिए रखा. आपको बता दें कि सुष्मिता ने दो बेटियों को गोद लिया है.

10 साल तक वह अपनी बेटियों के साथ ही टाइम व्यतीत करती रही. साल 2020 में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म में एक वेब सीरीज आर्या से एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया. फिर आर्या के काफी सारे सीजन भी रिलीज किए गए. इसका तीसरा सीजन भी बहुत जल्दी रिलीज होने वाला है.

Read More : 

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ बनी सुपर वूमेन, खूबसूरती के मामले में कर दी सबकी छुट्टी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *