केंद्र सरकार द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना द्वारा आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है. इस योजना द्वारा देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत सभी वर्गों के किसानों को सरकार 6 हजार रुपए की राशि दे रही है. लेकिन इस महीने उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वांचल जिलों – वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर और जौनपुर में 25.25% किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तेरहवीं किस्त नहीं मिल पाएगी.
इसके संबंध में हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के इन जिलों से कुल 34.69 लाख किसानों ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया था. लेकिन 8.85 लाख किसानों के द्वारा ई केवाईसी नहीं उपलब्ध होने के कारण उनकी तेरहवीं किस्त रोक दी गई है. इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में आपको पूरी तरह समझाएंगे और इसका लाभ आप किस तरह उठा सकते हैं, इस बारे में भी हम आपको बताएंगे. इसके अलावा कोई भी उम्मीदवार https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अधिक जानकारी देख सकते है.
केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के तहत 16,800 करोड़ रूपये किसानों के खातों में भेज दिए है.
इस तरह देखें लिस्ट में अपना नाम
अगर आपके खाते में भी किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त नहीं आई है तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस दोबारा चेक कर लेना चाहिए और ये पता कर लेना चाहिए कि आपकी KYC पूरी तरह हुई है या नहीं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कोई भी किस्त रुकने का सबसे मुख्य कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ठीक से सम्पन्न ना होना ही है. इसके लिए आपको जल्द से जल्द नजदीकी CSC सेंटर जानकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए.
क्यों नहीं मिलेगी 13वीं किस्त?
इस महीने उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वांचल जिलों आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर और मिर्जापुर के करीब 8,85,446 किसानों की ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण उनकी किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त रोक दी गई है. भारत सरकार ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया जरूरी कर दी थी और उन्हें 31 मार्च तक इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया था. इसके अंतिम तारीख 10 फरवरी को तय की गई थी, अंतिम तारीख तक भी लाखों किसान पंजीकरण नहीं करवा पाए. इसी कारण से वह किसान इस योजना की 13वीं किस्त का लाभ उठाने से वंचित रह गए है.
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
भारत सरकार ने यह योजना देश के सीमांत और छोटे किसानों के लिए शुरू की थी. इस योजना के तहत लाभान्वित किसानों को हर साल 6 हजारों रुपए की किस्त दी जाती थी. इसके तहत हर 4 महीने से छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रूपये दिए जाते थे. अगर कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.
कब हुई थी ये योजना शुरू?
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई थी. अब इस योजना को 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं. 4 साल पूरे होने पर इसकी 13वीं किस्त मिलने की संभावना भी बढ़ चुकी है जो कि 27 फरवरी तक किसानों के खातों में आ जाएगी.