Chanakya Neeti : भारत ही नहीं विश्व के महान अर्थशास्त्री, विद्वान और कूटनीति के ज्ञाता चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में पुरुष और महिला से संबंधित कई ऐसी बाते बताई है जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो जल्द ही उनका पतन होना भी शुरू हो जाता है. महान विद्वान चाणक्य ने अपनी नीति में बताया है कि अगर कोई ये 3 काम कर रही हो तो किसी भी पुरुष को गलती से भी नहीं देखना चाहिए.
अगर वह स्त्री को यह काम करते देख भी लेता है तो उसे तुरंत अपनी नजरें हटा लेनी चाहिए. अगर कोई भी इंसान सुखी जीवन जीना चाहता है तो उसे आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र की बातों को अपने जीवन में जरूर लागू करना चाहिए. आइए जानते हैं कौन से हैं वह 3 काम जिन पर पुरुषों को हटा लेनी चाहिए अपनी नजर……
Chanakya Neeti : कपड़े ठीक करती महिला
आचार्य चाणक्य ने बताया है कि जो भी स्त्री या कोई लड़की अपने कपड़े ठीक कर रही हो तो उसे नहीं देखना चाहिए. अगर गलती से उस महिला पर आपकी नजर चली जाती है तो तुरंत अपनी नजरें हटा लेनी चाहिए. आप किसी स्त्री या लड़की को कपड़े ठीक है करते हुए देखते हैं तो इसे चाणक्य नीति में अपराध बताया गया है. इसके साथ ही अगर कोई महिला जम्हाई ले रही हो या छींक रही हो तो उसे भी नहीं देखना चाहिए.
Chanakya Neeti : श्रृंगार करती महिला
चाणक्य नीति में यह भी बताया गया है कि अगर कोई महिला या स्त्री श्रृंगार कर रही हो या तैयार हो रही हो तो उस समय पुरुषों को उन्हें नहीं देखना चाहिए. विशेष रूप से जब कोई महिला काजल लगा रही हो तो उस महिला को बिल्कुल भी नहीं देखना चाहिए. चाणक्य नीति में बताया गया है कि अगर काजल लगाती महिला को कोई पुरुष देख लेता है तो उसकी बहुत बुरी दुर्दशा होती है. इसके अलावा अगर कोई महिला खुद की या अपने बच्चे की तेल मालिश कर रही हो तो उसे भी नहीं देखना चाहिए.
Chanakya Neeti : खाना खाती स्त्री
आजकल महिला और पुरुष दोनों साथ बैठकर ही खाना खाते है. लेकिन पहले के समय में ऐसा नहीं होता था. चाणक्य नीति में बताया गया है कि अगर कोई स्त्री भोजन कर रही हो तो किसी पुरुष को उसे नहीं देखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि चाणक्य नीति में इस हरकत को शिष्टाचार के विरुद्ध बताया गया है. उन्होंने बताया है कि अगर कोई पुरुष खाना खाती महिला को देखता है तो वह महिला असहज हो जाती है और अच्छे से खाना नहीं खा पाती है.