बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक अपनी कॉमेडी और अभिनय से लोगों का दिल जीत कर सफलता के उस मुकाम पर पहुंच गए, जहां पर पहुंचना लोगों के लिए असंभव होता है। लेकिन वह इंसान अब हमारे बीच नहीं रहे। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 के दौरान हरियाणा के छोटे से गांव में हुआ था, लेकिन हाल ही में बुधवार यानी कि 8 मार्च को इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
अनिल कपूर के साथ ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म में इन्होंने अहम किरदार निभाया था, जिस वजह से इन्हें पहली सफलता मिली थी। लेकिन देखा जाए तो आप सतीश कौशिक के पीछे उनकी 10 साल की बेटी और पत्नी अकेले रह गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अपने पीछे उन्होंने करोड़ों की संपत्ति भी छोड़ दी है।
दिल्ली से पहुंचे मायानगरी
देखा जाए तो सतीश कौशिक का जन्म हरियाणा में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली में खत्म की है। 1972 के दौरान दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से इनकी पढ़ाई पूरी हुई थी और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले कर, इन्होंने अपना पहला कदम मुंबई की ओर बढ़ाया था।
काफी कड़ी मेहनत के बाद इन्हें ‘मिस्टर इंडिया’ में कैलेंडर का किरदार निभाने का मौका मिला, जिस वजह से इन्होंने सफलता की पहली सीढ़ी पार कर ली। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ अभिनय से ही नहीं बल्कि स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन कर भी इन्होंने अच्छी खासी रकम वसूल करी है। देखा जाए तो इन्होंने कई सारे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।
35 साल का करियर और नेटवर्थ
बॉलीवुड इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे सतीश कौशिक का अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार पता चला है कि अपने पीछे इन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के लिए 15 मिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़ी है। जब यह 35 वर्ष के थे तो इन्होंने अपनी पहली फिल्म शेखर कपूर के साथ कर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हैरान करने वाली बात यह है कि सतीश कौशिक ने अब तक 100 फिल्मों में काम किया है।
दो बार जीता फिल्म फेयर अवार्ड
सतीश कौशिक की कॉमेडी लोगों को बेहद पसंद थी, लेकिन ‘साजन चले ससुराल’ और ‘राम लखन’ फिल्म में इनकी बेहतरीन कॉमेडी को देखकर इन्हें दो बार फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहने के कारण इन्होंने कई सारे स्टार के साथ काम भी किया है। ऐसा बताया जाता है कि फिल्मों में तो इन्होंने काम किया ही था बल्कि उन्होंने कई सारी फिल्म डायरेक्ट भी की है और कई सारे सीरियल्स में काम करने से इन्होंने काफी मोटी रकम वसूल करी है।
मुंबई में घर शानदार कार कलेक्शन
देखा जाए तो सतीश कौशिक ने लोगों को हंसा हंसा कर अपने परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा कर ली। देखा जाए तो मुंबई में सतीश कौशिक के पास आलीशान घर है, लेकिन उसी के साथ में ही महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एक इंटरव्यू के दौरान बताया गया था कि इनके सबसे ज्यादा करीब इनकी फेवरेट गाड़ी ऑडी है। सतीश कौशिक के पास ऑडी Q7 और ऑडी Q3 सीरीज भी मौजूद है, इन्होंने अपने परिवार के सारे ऐशो आराम की सुविधा करते हुए दिन रात मेहनत की ताकि अपने परिवार के लिए कुछ कर पाए। लेकिन जब से इनके परिवार को इनकी मौत की खबर मिली है तब से सभी बड़े दुखी हो गए है।