Umar Akmal : पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal controversy)का कैरियर बहुत ही विवादों से भरा हुआ है।
अपनी का रियल में कभी वह गिरफ्तार हुए तो कभी उन पर बैन लगा इतना ही नहीं उनकी पत्नी पर भी खाना चुराने का आरोप लगा है। चलिए उनकी पर्सनल लाइफ से संबंधित कुछ बातें जानते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम के चचेरे भाई हैं Umar Akmal। 32 साल के इस क्रिकेटर (Umar Akmal) का जन्म लाहौर में हुआ था लेकिन करीब 3 साल पहले ही स्पॉट फिक्सिंग के विवाद को लेकर उन पर प्रतिबंध लगा था। साल 2015 में Umar Akmal को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने से प्रतिबंध लगाया गया था।
दरअसल साल 2019 में पीसीएल के दौरान कुछ सट्टेबाजों ने उमर अकमल से कांटेक्ट किया और उन्होंने इस बात की जानकारी पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा को नहीं दी थी। इसी सिलसिले में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी छिपाने का दोषी करार देते हुए उन (Umar Akmal) पर 3 साल का बैन लगाया था। लेकिन बाद में उनकी रिक्वेस्ट पर इस बैन को घटाकर 1 साल कर दिया गया था। उसके बदले Umar Akmal पर 42.5 लाख पाकिस्तानी रुपए का फाइन लगाया गया था।
Umar Akmal की पत्नी का नाम नूर अम्ना है और वो पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर की बेटी हैं।
पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मैच के दौरान एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें नूर अम्ना को लेकर दावा किया गया था कि Umar Akmal की पत्नी ने खिलाड़ियों के डाइनिंग रूम में जाकर खाना चुराया था।
इसके अलावा लाहौर पुलिस ने भी Umar Akmal को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा Umar Akmal पर एंपायर से बदसलूकी करने के लिए भी फाइल लगाया गया था।