केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की मांग लगातार की जा रही है. सरकार ने इस बारे में फैसला भी ले लिया है और इसकी घोषणा की जल्दी की जा सकती है. खबरों से पता चला है कि कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर फैसला ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट की खबर के अनुसार पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मार्च को इसकी घोषणा भी कर सकते हैं.
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है. महंगाई भत्ता साल के जनवरी महीने और जुलाई महीने में बढ़ाया जाता है. सरकार द्वारा कर्मचारियों को महंगाई की मार से बचाने के लिए हर साल महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है. वैसे तो हर साल की तरह इस साल भी जनवरी में महंगाई भत्ता बढ़ना था लेकिन अब तक इस पर कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन खबरों के अनुसार अब इसकी जल्दी घोषणा हो सकती है.
इस दिन हो सकती है घोषणा
मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि 1 मार्च को कैबिनेट की मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जा चुका है. अब केवल सरकार द्वारा इसकी घोषणा की जानी बाकी है. ऐसा बताया जा रहा है कि 15 मार्च को इसकी घोषणा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं.अगर यह खबर सच है तोकेंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी महीने से जोड़कर डीए का बढ़ा हुआ पैसा मिल सकता है.
ऐसे बढ़ेगे केंद्रीय कर्मचारियों के 90,720 रूपये
देखा जाए तो सरकार द्वारा हर साल कर्मचारियों का डीए दो बार बढ़ाया जाता है. पहली बार हुई घोषणा में डीए 4% बढ़ाया गया था. अगर इस बार भी महंगाई भत्ता 4 फ़ीसदी बढ़ाया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसद से बढ़कर 42 फीसद हो जाएगा.
मतलब मौजूद राशि 6,840 रुपए से बढ़कर 7,560 रुपए हो जाएगी. इस तरह 7,560*12 = 90,720 रुपए डीए बढ़ जाएगा. यानी की केंद्रीय कर्मचारियों के हर साल के वेतन में 90,720 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी. अगर यह घोषणा हो जाती है तो करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों का बनकर आएगा और इसके साथ ही 1 जनवरी से एरियर की रकम भी बढ़ाकर की जा सकती है.