Marvan Atapattu: श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार मारवान अटापट्टू की सक्सेस स्टोरी काफी दिलचस्प है। हालांकि कैरियर के शुरुआती दिनों में Marvan Atapattu फ्लॉप साबित हुए लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा क्रिकेट खेला की दुनिया में अपना नाम कर लिया।
Marvan Atapattu ने 20 साल की उम्र में नवंबर 1990 में भारत के खिलाफ सीरीज के एकमात्र मैच खेलकर टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच के दौरान दोनों ही इनिंग्स में वे बिना खाता खोले (0) पर आउट हो गए थे।
उस बाद जब 2 साल बाद मौका मिला तो 1 रन बनाकर आउट हो गए।
इस तरह से साल 6 साल मैं क्रिकेट खेलते समय उन्होंने कुल 1 रन ही बनाए थे। किंतु फ्लॉप साबित होने के बाद जब उन्होंने दोबारा से कमबैक किया तो वह धाकड़ बल्लेबाजी की मिसाल बन गए।
टेस्ट में Marvan Atapattu ने 90 मैच खेलसकर 5502 रन बनाए थे। जिसमें 16 century और 17 half a century शामिल रहा। वहीं टेस्ट में उनका औसत 37.52 का रहा और टेस्ट में मारवान अटापट्टू ने 6 बार दोहरा शतक लगाकर कमाल किया।
इसके बाद वनडे में भी अटापट्टू (Marvan Atapattu) श्रीलंका के बल्लेबाजी की धार रहे थे।
वनडे में उन्होंने 268 मैच खेलकर 8529 रन बनाए जिसमें 11 शतक और 59 अर्धशतक शामिल रहे थे।