Stag Beetal : आज के समय में सभी को पालतू जानवर पालना बेहद पसंद है, यहां तक कि अपने पाले हुए जानवर के साथ उन्हें वक्त बिताना भी अच्छा लगता है। आप चाहे तो देख सकते कि हर तीसरे घर में लोग हमें कुत्ता या बिल्ली पाले हुए नजर आते हैं, लेकिन कुछ कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें तरह तरह के जानवर पालना अच्छा लगता है। पालतू जानवरों के साथ लोगों का ऐसा लगाव हो जाता है कि वह अपने जानवर पर हजारों लाखों रुपए खर्च करने से पहलेजरा भी हिचकिचाहट नहीं है। लेकिन आज हम ऐसे जानवर यानी कि ऐसे कीड़े के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी कीमत करोड़ों में होती है।
दरअसल बात ऐसी है कि इस कीड़े के बदले आप एक लग्जरी घर या फिर कार खरीद सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा कीड़ा है जिसे खरीदने के लिए लोग जरा भी हिचकिचाते नहीं है।
Stag Beetal : लग्जरी कार-घर से ज्यादा कीमत
आज हम जिस जानवर यानी कि कीड़े के बारे में बात करने जा रहे हैं उसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। अगर यह कीड़ा आपको मिल जाए तो आप बिना मेहनत किए और बैठे-बिठाए करोड़ों के मालिक बन सकते हैं। हमारे सूत्रों से पता चला है कि इस कीड़े की कीमत आप लग्जरी कार और महंगे से महंगे बंगले के बराबर मान सकते हैं।
यह कीड़ा कोई और नहीं बल्कि इसका नाम स्टैग बीटल है। यह कीड़े को आप बहुत मुश्किल से ही देख पाएंगे क्योंकि इसकी प्रजाति बहुत मुश्किल से देखने को मिलती है। यह वैसे तो 2 से 3 इंच का प्राणी है। इस कीड़े को पृथ्वी पर बहुत मुश्किल से ढूंढा जाता है क्योंकि सबसे छोटे और दुर्लभ प्रजाति में से एक है।
Stag Beetal : कम लोगों को पता है इसकी खासियत
वैसे देखा जाए तो दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें तरह-तरह के प्राणी पालना पसंद होते हैं, लेकिन अगर आपको पता चल जाए कि इस छोटे से जीव की कीमत करोड़ों रुपए है तो आप भी इसे पालने के लिए पीछे नहीं हटेंगे। स्टैग बीटल एक ऐसा प्राणी है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती हैं और कई लोग इस जानवर को पालते भी है।
हमारे सूत्रों से पता चला है कि यह कीड़ा करीब 8 सेंटीमीटर तक लंबा हो सकता है। ऐसा बताया जाता है कि इस जीव से कई प्रकार की दवाइयां बनाई जाती है। यहां तक कि इस जीव की कीमत करोड़ों रुपए होने के कारण लोग इसे पालना भी चाहते हैं।
ऐसा बताया जाता है कि इन जीव की जीवनचर्या ज्यादा समय तक की नहीं होती है। यहां तक कि जब सर्दी का मौसम आता है तो कुछ जीव तो मर ही जाते हैं लेकिन कुछ कुछ गर्म जगह पर जाकर अपने आप को बचा लेते हैं। अगर यह जीव खाद के ढेर में पहुंच जाए तो वह लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं।