Bollywood Stars Expensive Restraunt : आज के जमाने में एक काम से पैसा नहीं बनाया जा सकता, अगर आप भी किसी एक काम पर टिके हुए हैं तो आपको भी जरूरत है कि आप दूसरा काम भी जल्द से जल्द स्टार्ट करें. यही हाल बॉलीवुड स्टार का भी है. आपको बता दें कुछ बॉलीवुड स्टार ( bollywood stars restraunt and dhaba ) ऐसे हैं जो अपनी फिल्मों से तो करोड़ों की कमाई करते ही हैं इसके साथ-साथ उनकी कई नामचीन रेस्टोरेंट और ढाबा चेन भी हैं. जहां से वह करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताते हैं जिनके रेस्टोरेंट्स दुनिया में बेस्ट रेस्टोरेंट ( bollywood stars chain restraunt and dhaba ) की श्रेणी में आते हैं.
बेस्टियन चेन रेस्टोरेंट
यूं तो मुंबई में हर तरीके का फूड काफी चर्चा में रहता है लेकिन अगर आप सी फूड का जायका लेना चाहते हैं तो मुंबई के वर्ली में स्थित बेस्टियन चेन रेस्टोरेंट में जा सकते हैं.
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस रेस्तरॉं की ओनर और कोई नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी ( shilpa shetty restraunt ) हैं. इस रेस्त्रां में बहुत ज्यादा वैरायटी का सीफूड आपको मिलेगा. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने एक रेस्टोरेंट की शुरुआत हाल ही में की है. जिसका नाम बिज्जा रेस्तरॉं है. हालांकि इस रेस्तरॉं में आपको कई वैरायटी के पिज़्ज़ा देखने को मिलेंगे. शिल्पा शेट्टी ने इस रेस्तरॉं का नाम पिज्जा के आधार पर ही रखा है.
डायनिंग बार
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सुनील शेट्टी ( sunil shetty restraunt ) फिल्मों में अपनी सफलता के झंडे तो गाड़ चुके हैं लेकिन वह बिजनेस में काफी मास्टरमाइंड कहे जाते हैं.
आपको बता दें साल 1992 से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही वह एक रेस्तरॉं चलाते थे और आज मुंबई में उनके कई सारे डाइनिंग बार और क्लब मौजूद हैं. सुनील शेट्टी अपने क्लब से काफी मोटी कमाई कर रहे हैं.
गरम – धरम ढाबा
शोले फिल्म तो आप सभी ने देखी होंगी और इस फिल्म का एक कैरेक्टर वीरू जानी धर्मेंद्र ( dharmendra restraunt ) हर दिल पर आज भी छाए हुए हैं. आपको बता दें कि धर्मेंद्र ढाबा चेन चलाते हैं. इस ढाबे का नाम गर्म – धर्म है.
इतना ही नहीं कई शहरों में वह अपनी फ्रेंचाइजी भी उपलब्ध कराते हैं. इनके साथ साथ करनाल हाईवे पर हाल ही में धर्मेंद्र ने एक रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी. यह रेस्टोरेंट भी ढाबे और रेस्टोरेंट दोनों का कॉन्बिनेशन है. यहां पर आपको पंजाबी और नॉर्थिंडियन दोनों ही फूड काफी अच्छी वैरायटी में मिल जाएंगे.
कॉम्प्लेक्स ऐल्स
धर्मेंद्र के दो बेटे हैं. सनी देओल और बॉबी देओल, जिसमें बॉबी ने अपने पिता का ही रास्ता चुना. वह होटल मैनेजमेंट के बिजनेस में काफी ज्यादा ऐक्टिव है.
बॉबी देओल ( bobby deol restraunt ) का मुंबई के अंधेरी में एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम कंपलेक्स ऐल्स है. यहां पर आपको चाइनीस खाने की काफी सारी वैराइटीज मिल जाएगी.
सोना
अगर बात प्रियंका चोपड़ा की करें तो बॉलीवुड हो या हालीवुड, दोनों में ही उन्होंने अपनी धाक जमा कर रखी है.
लेकिन आपको बता दें कि न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा एक अपना रेस्टोरेंट चलाती हैं जिसका नाम सोना है इसमें आपको विदेशी खाना देसी तड़का के साथ में मिलता है और जब भी कोई न्यूयॉर्क जाता है तब वह सेलिब्रिटी प्रियंका ( priyanka chopra restraunt ) के रेस्त्रां में खाने का मजा जरूर लेता है.
वन 8 कम्यून
इतना ही नहीं इंडिया के फेमस क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ( viral kohli and anushka sharma restraunt ) ने मिलकर एक रेस्टोरेंट खोला है
जिसका नाम one8commune है. इस रेस्त्रां की खास बात यह है कि यह एक बंगले में बना हुआ है और इस बंगले को विराट और अनुष्का ने किराए पर लिया है.
Read More :
दीपिका कक्कर के अतीत को लेकर उन पर लगे कई आरोप, फैंस को सुना दी खरी – खोटी