Oscar 2023 : ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी हैं ये 4 फिल्में, जानिए क्या है इनकी स्टोरी

Muskan Baslas
5 Min Read
oscar winning film story 2023

Oscar 2023 : ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन ( oscar award function 2023) फ़िलहाल खत्म हो चुका है. साल 2023 में जहां एक ओर कई फिल्मों का बोल बाला रहा था. वहीं दूसरी ओर भारत से फिल्म आर आर आर का नाटू नाटू सॉन्ग ( natu natu song won oscar award ) भी बेस्ट सोंग का अवार्ड अपने नाम कर चुका है. यह भारत के लिए काफी खुशी की बात भी है. सभी आर्टिस्ट अवार्ड के साथ अपने अपने घरों में खुशियां मना रहे हैं. लेकिन अगर आप इस बात से अनजान हैं कि ऑस्कर जीतने वाली फिल्म कौन-कौन सी हैं तो आज हम आपकी परेशानी दूर करने वाले हैं. आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जो ऑस्कर अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं.

एवरीव्हेयर एवरीथिंग ऑल एट वंस

यह कहानी एक चाइनीस लड़की की है जो अमेरिका की निवासी है. वह अपने परिवार के साथ रहती है. इस लड़की की जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. तभी उसे यह पता चलता है कि किसी भी दुनिया में एक से ज्यादा यूनिवर्स होते हैं.

everything-everywhere-all-at-once-movie

धीरे-धीरे करके उसे पता यह भी पता चला कि उसमें से एक यूनिवर्स को काफी खतरा है. फिर वह खतरे को टालने की कोशिश करने लगती है. वह यह सब कैसे और किस तरीके से करती है. यह पता करने के लिए आपको फिल्म जरूर देखनी चाहिए. आपको बता दें यह फिल्म पूरे 11 केटेगरी में नॉमिनेट हो चुकी है. बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के साथ साथ यह फिल्म बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड और बेस्ट फिल्म अवार्ड ( best film award in oscar 2023 ) भी जीत चुकी है.

everything-everywhere-all-at-once-movie

अवतार : द वे ऑफ वाटर

इस फिल्म की स्टोरी को एक आदमी के चारों ओर दिखाया गया है जिसका नाम जैक सने है. जो एक वाइल्ड प्लेनेट पर रहता है और धीरे-धीरे करके उस प्लेनेट पर अपना परिवार बना लेता है. लेकिन उसके दुश्मन उससे बदला लेने के लिए वहीं आ जाते हैं और उसके परिवार को धमकाने की कोशिश करते हैं.

avtar – the way of water

इसके बाद वह अपने कबीले को छोड़कर पानी के काबीले में चला जाता है. जहां बाकी लोगों की मदद से वह अपने परिवार को बचाने की कोशिश करता है. वह पूरी लड़ाई किस तरीके से लड़ता है इसके लिए आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए 9 केटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इस फिल्म को बेस्ट विजुअल इफेक्ट ( best visual effect award in oscar 2023 ) का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

avtar – the way of water

वीमन टॉकिंग

यह फिल्म कोई कहानी नहीं बल्कि असल में घटित हुई घटना पर आधारित है. यह कहानी एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जो ट्रेंकुलाइजर का इस्तेमाल करके महिलाओं को बेहोश करता रहता है और बेहोश करके उसका रे’प करने लगता है.

 

WOMEN TALKING

कई महिलायें इस रे’प का शिकार होती हैं. शिकार बनने के बाद वह उसके खिलाफ खड़ी होती हैं. इससे बचने के लिए वह क्या करती है इसके लिए आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म को दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला. और फिल्म ने बेस्ट स्क्रीनप्ले अवार्ड ( best screen play award in oscar 2023 ) अपने नाम किया.

WOMEN TALKING

आर आर आर

आरआरआर 2 रियल स्वतंत्र सेनानियों के संघर्ष पर आधारित फिल्म है. सीताराम राजू और कोमाराम भीम ये दोनों ही किरदार असल जिंदगी में भी मौजूद थे.

RRR

लेकिन बाद में इस फिल्म की स्टोरी फिक्शनल स्टोरी कर दी गयी, क्यूंकि असल जिंदगी में दोनों कभी नहीं मिले थे. राजा मौली ने इस कहानी को एक अलग ही मोड़ दे दिया. इस फिल्म का नाटू नाटू सोंग काफी फेमस हुआ. इस सोंग ने ऑस्कर अवार्ड फंक्शन में बेस्ट सोंग की केटेगरी ( best song award in oscar 2023 ) का अवार्ड अपने नाम किया.

Read More ; 

Oscar Award 2023 : RRR फिल्म का नाटू नाटू सॉन्ग हुआ बेस्ट कैटेगरी में शामिल, फैंस बोले – हमेशा से था इस घड़ी का इंतजार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *