Oscar 2023 : ऑस्कर नॉमिनेशन में शामिल होने पर सभी को मिलता है यह बैग, जानिए अखिर क्या होता है इसके अन्दर

Muskan Baslas
4 Min Read
branded bag as gift in Oscar 2023 award function

Oscar Award 2023 : ऑस्कर अवार्ड यानी अकैडमी अवॉर्ड की शुरुआत साल 1929 में की गई थी. आंकड़ा यह है कि अब तक लगभग 3000 से ज्यादा लोगों को यह अवार्ड मिल चुका है. इस साल बीते दिनों यह 95वां अकैडमी अवॉर्ड समारोह था जो भारत के लिए एक शानदार शाम की तरह आया. इस साल भारतीय फिल्म आर आर आर के नाटू नाटू सॉन्ग को ऑस्कर अवार्ड मिला. आपको बता दें कि यह फिल्म एसएस राजा मौली के निर्देशन तले बनी थी. इस फिल्म ने ओरिजिनल सोंग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड को अपने नाम कर लिया है. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑस्कर अवार्ड ( Oscar 2023 award function )  की खबरें ही छाई हुई हैं लेकिन क्या आपने एक बात पर गौर किया है कि इस अवार्ड में नॉमिनेटेड हर इंसान को एक बैग ( Oscar 2023 award function gift ) मिलता है. आइए जानते हैं कि इस बैग  में क्या-क्या रखा जाता है.

branded bag as gift in Oscar 2023 award function

क्यूँ कहा जाता है स्वैग बैग

साल 2002 से यह चलन हर ऑस्कर अवार्ड समारोह में रहा है. ऑस्कर में नॉमिनेट होने वाले हर व्यक्ति को लॉस एंजिल्स की मार्केटिंग कंपनी एक गिफ्ट के तौर पर यह बैग ( branded bag as gift in Oscar 2023 award function )  वितरित करती है.

branded bag as gift in Oscar 2023 award function

आपको बता दें कि इस एक बैग की कीमत 1, 26, 000 डॉलर होती है और इस बैग में आपको 60 से भी ज्यादा सामान मिलते हैं. जिसमें कई तरह के सौंदर्य प्रसाधन और लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें होती हैं.

branded bag as gift in Oscar 2023 award function

इसके साथ साथ लोगों की लग्जरी छुट्टियों की टिकट्स भी होती हैं. इसमें लोगों को इटालियन लाइटहाउस की टिकट भी मिलती है जिसमें दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कुल मिलाकर 8 ठहर सकते हैं.

branded bag as gift in Oscar 2023 award function

सारे प्रोडक्ट होते हैं ब्रांडेड

इस बैग में सभी तरीके के स्किन केयर प्रोडक्ट मौजूद होते हैं और इस बैग का हर प्रोडक्ट ब्रांडेड होता है जिसमें ब्रांडेड एनर्जी कार्ड, काइंड विजन कंपनी के आई पैड, रेवा ट्रैवल पिलो, सिल्क पिलो कवर और काफी कुछ ऐसे आइटम होते हैं जो आपके डेली यूज़ में रहते हैं.

branded bag as gift in Oscar 2023 award function

इसमें जापानी मिल्क ब्रेड पाव भी शामिल रहता है. साल 2020 के गिफ्ट को सबसे ज्यादा महंगा गिफ्ट पैक माना गया था. उस वक्त इस एक बैग की कीमत $225000 थी. इसके साथ साथ इस बैग में मैचमेकिंग सर्विस के लिए $20000 की 1 सदस्यता फ्री में भी दी जाती है. फ़िलहाल साल 2023 में इसकी कीमत पहले से कम हो चुकी है लेकिन फिर भी हर प्रोडक्ट ब्रांडेड ही रहता है.

Read More : 

Oscar Award 2023 : RRR फिल्म का नाटू नाटू सॉन्ग हुआ बेस्ट कैटेगरी में शामिल, फैंस बोले – हमेशा से था इस घड़ी का इंतजार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *