सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं यह फिल्में, झकझोर देने वाली थी इन फिल्मों की कहानियां

Muskan Baslas
4 Min Read

Bollywood hit biopic film : साल 2000 से पहले बॉलीवुड में ऐसी फिल्में चलन में रहती थीं जिनकी कहानियां बिल्कुल हाइपोथेटिकल होती थीं. कल्पना में रहने वाली कहानियां ( bollywood hit film ) तो लोगों को काफी पसंद आती थीं लेकिन आज का यूथ रियल लाइफ स्टोरी पर ही विश्वास करता है. इसलिए बॉलीवुड में कुछ सालों से सच्ची घटना ( bollywood real life based story ) पर बनने वाली फिल्मों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे. जिनकी कहानी आपके दिल को झकझोर देने वाली थी. ये फ़िल्में मात्र एक कहानी ( bollywood hit biopic ) नहीं बल्कि एक इंसान का सच हैं, आइए जानते हैं कौन सी हैं यह फिल्में –

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे

बीते शुक्रवार को रानी मुखर्जी की एक फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है मैसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे ( mrs. chattergy vrs norway ) कुछ समय पहले जब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था. तब लोगों को यह ट्रेलर काफी पसंद भी आया था.

ट्रेलर को देखते ही लोगों ने रानी की दमदार अदाकारी की सराहना की थी. और ट्रेलर देखकर ही लोग इतने ज्यादा इंप्रेस हुए कि जैसे ही यह फिल्म रिलीज की गई वैसे ही सिनेमाघरों में भीड़ लग गई थी. आपको बता दें कि मैसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे फीमेल बेस्ड स्टोरी ( real story ) है. एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने बच्चों के हित के खातिर नॉर्वे सरकार से भिड जाती है. अब देखना यह है कि यह फिल्म लोगों को कितनी ज्यादा पसंद आती है.

आर्टिकल 15

आर्टिकल 15 साल 2019 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म का किरदार आयुष्मान खुराना ( article 15 ) ने निभाया था. यह फिल्म एक आईपीएस ऑफिसर की स्टोरी थी. इस फिल्म का मेन किरदार आयुष्मान खुराना ने निभाया था.

एक ऐसा आईपीएस ऑफिसर जो समानता के अधिकार के लिए लोगों से लड़ गया था. आपको बता दें आर्टिकल 15 की कहानी पूरी तरीके से सच्ची कहानी है. हालांकि जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया तब लोगों ने काफी बवाल किया था.

नो वन किल्ड जेसिका

रानी मुखर्जी और विद्या बालन का कॉम्बो उस वक्त लोगों को काफी पसंद आया था. दोनों ने नो वन किल्ड जेसिका ( no one killed jesica ) में दमदार किरदार निभाए. यह फिल्म एक सच्ची कहानी थी जो जेसिका लाल हत्याकांड के ऊपर बनाई गई थी.

इस फिल्म में यही दिखाया गया था कि एक लड़की एक राजनेता के बेटे को किस तरीके से सजा दिलाती है. इस फिल्म में रानी मुखर्जी  पत्रकार के तौर पर थी. वहीं दूसरी ओर विद्या बालन ने जेसिका की बड़ी बहिन का किरदार निभाया था.

छपाक

छपाक ( chapaak )  फिल्म एक एसिड अटैक सरवाइवर की कहानी थी. यह कहानी लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बेस्ड थी.

जब 15 साल की खूबसूरत लड़की पर एसिड अटैक किया गया तब लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं की लेकिन लक्ष्मी अग्रवाल ने अपने संघर्ष और अपने साहस की वजह से अपनी कहानी को एक फिल्म बना दिया. इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल का रोल दीपिका पादुकोण ने निभाया था. अगर आप इस कहानी को देखते हैं तो आपकी आंखों से भी आंसू आ जाएंगे. दिल को झकझोर देने वाली इस कहानी को लोगों ने काफी सराहा था.

Read More : 

सुकेश चन्द्रशेखर ने लिख डाला जैकलिन फर्नांडीस को खत, बोला – करूंगा सारी हदें पार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *