ये थीं भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, आइए देखते हैं इनकी लिस्ट

Muskan Baslas
3 Min Read

Bollywood Superhit Movies In India : यूं तो भारत में जब फिल्म रिलीज ( bollywood movies ) होती है तब उसके बारे में किसी भी तरीके की कोई बात नहीं की जा सकती. कभी-कभी कुछ फ़िल्में ऐसी होती है जिनकी स्टोरी तो सभी को पसंद आती है लेकिन जब वह रिलीज की जाती है तो सिनेमा घर खाली पड़े रहते हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ-कुछ फिल्म इतनी अलग होती है कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल ( bollywood superhit movies  ) मचा जाती है. हर साल कई फिल्में ऐसी हैं जिसने बॉक्स ऑफिस ( bollywood superhit movies  in box office ) पर हल्ला मचा दिया है लेकिन कुछ फिल्में ऐसी थी जो लोगों के दिलों में खास छाप छोड़ गई.

यहां तक कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म RRR ऑस्कर नॉमिनेशन में भी आई थी. इस फिल्म के सॉन्ग नाटू नाटू ने ऑस्कर अवार्ड अपने नाम करके सभी को चौंका दिया था.

खबरों के मुताबिक देखा जाए तो आमिर खान की फिल्म दंगल, शाहरुख खान की फिल्म पठान ( blockbuster movie pathaan ) काफी अच्छा पायदान हासिल किए हुए है. वहीं दूसरी ओर साउथ की फिल्मों में देखा जाए तो बाहुबली, केजीएफ ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सारी लिमिट क्रॉस ( blockbuster movie bahubali ) कर दी थी.

जहां एक ओर आमिर खान की फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 1958 करोड रुपए की कमाई की, वहीं दूसरी ओर बाहुबली 1810 करोड रुपए की कमाई करके सभी को चौंकाने में कामयाब रही थी.

टीवीलाइव. काम के मुताबिक यह खबर सामने आई है कि इस बार फिल्म आरआर ने केजीएफ चैप्टर 2 ( blockbuster movie KGF chaper 2 ) को पूरी तरीके से पछाड दिया है.

ऐसा कहा जा रहा है आरआर मूवी का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1152 करोड़ रुपए हो चुका है. इतना ही नहीं यह फिल्म वर्ल्ड वाइड काफी फेमस भी हो चुकी है. इस फिल्म ने ऑस्कर में नॉमिनेट होकर यह साबित कर दिया कि राजामौली के निर्देशन तले बनी फिल्में लोगों के लिए काफी बेस्ट साबित होती है. वहीं दूसरी ओर केजीएफ चैप्टर 2 की बात की जाए तो उसकी वर्ल्ड वाइड कमाई 1233 करोड रुपए तक पहुंची थी.

Read More : 

सुकेश चन्द्रशेखर ने लिख डाला जैकलिन फर्नांडीस को खत, बोला – करूंगा सारी हदें पार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *