Bollywood Actor Salman Khan Life : कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा को हर कोई जानता है. हाल ही में रणबीर सिंह के चैट शो “द रणवीर शो” में मुकेश छाबरा ( mukesh chabra in the ranveer show ) ने सलमान खान को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए कि लोग सुनकर हैरान रह गए. मुकेश छाबरा का कहना था कि – “सलमान खान कोई बहुत आलीशान लाइफ नहीं जीते, उन्हें काफी साधारण रहना पसंद है. उनका कहना था कि सलमान खान बॉलीवुड के कलाकारों के बीच बहुत साधारण इंसान बने रहते हैं. अगर कभी भी आप उनसे कोई मदद मांगने जाएंगे तो आप कभी ना नहीं सुनेंगे. सलमान हमेशा सबकी मदद के लिए तैयार रहते हैं. इसके साथ साथ मुकेश छाबड़ा ने सलमान को लेकर और भी कई खुलासे किए.”
भगवान का बंदा है सलमान खान
जब रणवीर सिंह ने उनसे पूछा कि सलमान खान से मुकेश छाबड़ा की क्या बॉन्डिंग है तब मुकेश छाबड़ा ने इस बात का खुलासा किया कि ” कहते हैं भगवान धरती पर कुछ ऐसे लोगों को भेजता है जो लोगों की मदद करते हैं. क्योंकि वह खुद नहीं आ सकता. सलमान खान उनमें से एक हैं. उन्हें भगवान का बंदा कहना ज्यादा उचित है.”
आपको बता दें कि हर कोई सलमान खान को बहुत ज्यादा प्यार ( being human foundation by salman khan ) करता है फिर चाहे वह घर के बच्चे हों या फिर घर के बड़े बुजुर्ग, वहीं दूसरी ओर सलमान खान काफी साधारण जीवन भी जीते हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह जिस घर में रहते हैं वह कोई आलीशान बंगलों ( Bollywood Actor Salman Khan house ) नहीं बल्कि केवल 1 बीएचके अपार्टमेंट ( salman khan 1bhk appartment ) है जिसमें सिर्फ एक सोफा और डाइनिंग टेबल है और उन्होंने जिम का कमरा बना रखा है.
सलमान खान को पसंद नहीं है ब्रांडेड चीजें
मुकेश छाबड़ा का यह भी दावा है कि सलमान खान को किसी भी तरीके की कोई ब्रांड ( Bollywood Actor Salman Khan ) पसंद नहीं है. वह कभी भी ज्यादा महंगी चीजें नहीं खरीदा करते और रही बात खाने की तो वह सब कुछ खाते हैं.
उन्हें शॉपिंग करना भी बहुत ज्यादा नहीं पसंद. मुकेश हावड़ा का कहना था कि वह 15 साल से सलमान खान के साथ संपर्क ( Bollywood Actor Salman Khan life ) में बने हुए हैं लेकिन 15 साल से सलमान खान का नेचर वही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश छाबड़ा ने ही सलमान खान की फिल्म “बजरंगी भाईजान” और “ट्यूबलाइट” की कास्टिंग की थी.
Read More :
रणबीर-श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, सोमवार को आई गिरावट