Nowruz Celebration By Google : अगर आप भी किसी जानकारी के लिए गूगल सर्च करते हैं तो आज आपको यह सुनकर भी हैरानी होगी कि गूगल के सर्चिंग बार पर एक नई तरीके की फ्लोरल डिजाइन ( flowering design on google ) दिखाई दे रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फ्लोरल डिजाइन नवरोज ( nowruz celebration ) है. दरअसल गूगल आपको नवरोज की शुभकामनाएं देना चाहता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि नवरोज बसंत की शुरुआत ( nowruz celebration in spring season ) का प्रतीक होता है. इस मौसम का जश्न मनाने के लिए हर साल दुनिया भर के लगभग 300 मिलियन लोग एक साथ एकत्रित होकर गले मिलते हैं.
गूगल ने बनाया फ्लावरिंग डूडल
Google के सर्च बार के उपर आप साफ़ देख सकते हैं कि कुछ अलग अलग तरीके के फ्लावर्स बने हुए हैं. जिसमें ट्यूलिप, जलकुंभी, डैफ़ोडिल और आर्किड के फूल हैं.
आपको बता दें कि गूगल वसंत की शुरुआत को बिल्कुल अच्छे से मनाना चाहता है इसलिए गूगल ने नवरोज थीम को लगाकर लोगों को इस की शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि नवरोज की शुरुआत उसी दिन हो जाती है जब दिन लंबे होने लगते हैं. इस घटना को हिंदी भाषा में वसंत विषुव कहा जाता है. अगर भौगोलिक तौर पर जानने की कोशिश करें तो यह त्यौहार उत्तरी गोलार्ध में वसंत के आने का सबसे बड़ा प्रतीक होता है. आमतौर पर इसे 21 मार्च को ही मनाते हैं. आपको यह भी बता दें कि यूनाइटेड नेशन ने इस त्यौहार को अंतरराष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया था.
Read More :
करोड़ों दिलों पर आज भी राज करती हैं काजल अग्रवाल, देखिए तस्वीरें