सोनू वालिया को अपने दौर की सबसे खूबसूरत बॉलिवुड ऐक्ट्रेस में से एक माना जाता था। सोनू वालिया ने 1985 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था।
सोनू मिस यूनिवर्स तो नहीं बन सकीं मगर बॉलिवुड में उन्होंने जरूर ‘खून भरी मांग’ से धमाकेदार डेब्यू किया था।सोनू ने लगभग पूरे 10 साल बॉलिवुड में काम किया मगर वह उतनी सफल नहीं हो पाईं जितनी हो सकती थीं।
सोनू ने क्यों अचानक छोड़ दिया बॉलिवुड
सोनू वालिया अचानक ही बॉलिवुड से गायब हो गईं। इस पर सोनू ने कहा, ‘लोग मुझे आज भी ‘खून भरी मांग’ में मेरे नंदिनी के रोल से पहचानते हैं। मुझे भी इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था।
मैंने इसके बाद 35 फिल्मों में काम किया मगर कोई भी अच्छा किरदार नहीं मिला। इसके बाद मैंने टीवी सीरियलों में काम किया। फिर मुझे लगा कि अब मुझे थोड़े निजी वक्त की जरूरत है इसलिए मैंने शादी कर ली और अमेरिका में बस गई।’
डेब्यू फिल्म में स्विमसूट पहनने पर डर गई थीं सोनू
सोनू वालिया को आज भी फिल्म ‘खून भरी मांग’ में पीले स्विमसूट के कारण याद किया जाता है। इस बारे में सोनू ने कहा, ‘सच बताऊं तो स्विमसूट पहनने में मुझे डर लग रहा था।
उस गाने में कबीर बेदी भी स्विमिंग ट्रंक्स पहने थे जिसे देखकर मैं थोड़ी शांत हुई क्योंकि उस दौर में हीरो भी स्विमिंग के सीन्स में टॉपलेस नहीं हुआ करते थे। सबसे बड़ी बात कि इस गाने की शूटिंग के समय मुझे स्वीमिंग भी नहीं आती थी।’
सोनू वालिया की हाइट ही बन गई उनकी दुश्मन ?
बॉलिवुड में अच्छे किरदार ऑफर नहीं होने पर सोनू ने कहा, ‘खून भरी मांग में मेरे नंदिनी के किरदार को निगेटिव समझा गया। इसके बाद मुझे 50 फिल्मों में निगेटिव रोल्स के ऑफर मिले जिन्हें मैंने मना कर दिया।
उस समय मेरी हाइट भी मेरे खिलाफ चली गई। मैं 5 फीट 8 इंच की हूं और उस समय बॉलिवुड की सबसे लंबी हिरोइन थी। उस दौर में हीरो अपनी से लंबी हिरोइन के साथ काम करना पसंद नहीं करते थे।’
बॉलिवुड में नहीं थी कोई बैकग्राउंड
सोनू वालिया को लगता है कि उस समय पर बॉलिवुड में उनकी मदद करने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता आर्मी में थे जबकि मेरी मां हाउसवाइफ थीं। उनको बॉलिवुड का कोई अंदाजा नहीं था।
यहां आपको किसी ऐसे आदमी की जरूरत होती है जो आपको गाइड कर सके। मैं आर्ट फिल्म करना चाहती थी मगर लोगों ने मुझसे कहा कि मेरे लिए कमर्शल सिनेमा ही बेहतर रहेगी।’
अब फिल्म प्रड्यूसर बन गई हैं सोनू वालिया
सोनू वालिया एक बार फिर बॉलिवुड में फिल्म प्रड्यूसर के तौर पर वापसी कर रही हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म के बारे में बताया, ‘इस फिल्म का नाम जोगिया रॉक्स है।
फिल्म में रोहित बख्शी, कीर्ति कुल्हारी और सुजैन मुखर्जी लीड रोल्स में हैं। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के लड़के के बारे में है। उसके पिता उससे नौकरी करवाना चाहते हैं मगर उसकी किस्मत उसे कहीं और ही ले जाती है।’