7th Pay Commission : महंगाई भत्ते पर सरकार ने लगा दी मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बंपर फायदा

Durga Pratap
4 Min Read
da hike central government employees 2023

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारी काफी समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे है। लोगों को लग रहा था कि इस भत्ते को मंजूरी होली से पहले दे दी जाएगी लेकिन होली का त्योहार भी निकल गया है और इस भत्ते की घोषणा होली पर नहीं की गई लेकिन आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी गई है। अब केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार की मीटिंग में महंगाई भत्ते पर सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है

7th Pay Commission : महंगाई भत्ते पर इतने प्रतिशत का फायदा

महंगाई भत्ते पर सरकार ने अब फिर से 4% बढ़ा दिया है। पहले कर्मचारियों को 38 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाता था लेकिन इस बार की बैठक में इस पर 4% का इजाफा कर दिया गया है जिससे यह महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो गया है। आपको बता दे यह भत्ता 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा यानी कि अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जनवरी-फरवरी का भी मिलने वाला है।

यह कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चलाई जा रही थी और अब महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी गई। महंगाई भत्ता इस कैबिनेट की बैठक का सबसे बड़ा मामला बन गया है । बैठक से जुड़े हुए सूत्र बता रहे हैं कि इस बार महंगाई भत्ते को मंजूरी मिल गई है।

7th Pay Commission

7th Pay Commission : 42% के हिसाब से दिया जाएगा महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को 42% की दर से महंगाई भत्ता मिलने वाला है जो बहुत ही खुशी की बात है। इसके साथ ही जनवरी और फरवरी का भी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। अब अगर महंगाई चार्ट की बात की जाए तो देखा जा सकता है कि जुलाई 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक एआईसीपीआई इंडेक्स में 2.6 पॉइंट की वृद्धि देखी गई है। जिससे पता चलता है महंगाई भत्ते में 4.40 प्रतिशत का इजाफा मिला है। 4% बढ़ने के कारण कर्मचारियों की सैलरी ₹720 प्रति महीने के हिसाब से बढ़ जाएगी तो चलिए अब सैलरी पर नजर डालते हैं

1. कर्मचारी की सामान्य सैलरी करीब ₹18000 प्रति महीने होती है।

2. नए महंगाई भत्ता के हिसाब से आय में 7507 रुपए प्रति महीने की बढ़ोतरी होगी।

3. 38% की बात की जाती है तो यह 6840 रूपये प्रति महीने थी।

4. 38 से 42% होने पर महंगाई भत्ते में ₹720 प्रति महीने की बढ़ोतरी देखने को मिली।

5. सालाना आय में ₹8640 की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

7th Pay Commission : लेवल 3 की सामान्य आय की कैलकुलेशन

1. लेवल 3 के कर्मचारी की सामान्य सैलरी ₹56900 होती है।

2. 42% के हिसाब से 23898 रुपए प्रति महीने कर्मचारी को मिलेंगे।

3. 38% के हिसाब से कर्मचारी को ₹21622 प्रति महीन मिलता था।

4. अब आय में 2276 रूपये की प्रति महीने के हिसाब से बढ़ोतरी देखने को मिली

5. इस हिसाब से सालाना सैलरी में 27312 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *