Challan Rules : आज के समय मोटरसाइकिल ज्यादातर सभी के पास मिल जाएगी, लेकिन क्या आपको पता है कि बाइक से जुड़े हुए ऐसे कई सारे यातायात के नियम है जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए। क्या आपको बाइक चलाने से जुड़े हुए यातायात के सारे नियमों का ज्ञान है ? ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें सारे नियम-कानून पता होंगे। अगर आपको यातायात के नियम-कानून नहीं पता है तो आप इस खबर को पढ़ लीजिए क्योंकि यातायात के नियमों का पता होना बहुत जरूरी है नहीं तो आपका चालान काट दिया जाएगा। आपको आज हम यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देंगे
Challan Rules : आधी बाहँ की शर्ट पहनने पर कटता है चालान
इंटरनेट पर कई ऐसी जानकारियां हैं जो आपको भ्रमित कर देती हैं। कई चालकों को लगता है कि आधी बाहँ की शर्ट पहनकर अगर कोई बाइक चलाता है तो उसका चालान काट दिया जाएगा लेकिन आपको बता दें कि यातायात के नियमों में ऐसा कोई भी नियम नहीं है जहां आधी बाहँ की शर्ट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने पर चालान कटता हो और इस बात की जानकारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खुद दी है।
नितिन के दफ्तर वालों ने साल 2019 में एक ट्वीट किया था जिसके द्वारा बताया गया कि ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें बाइक चलाते समय आधी बाहँ की शर्ट पहनने पर आपका चालान कटेगा।
Challan Rules : नितिन गडकरी के दफ्तर वालो का ट्वीट
नितिन के ऑफिस वालों ने ट्विटर के जरिए सभी को बताया था कि नए नियमों के अनुसार आधी बाहँ की शर्ट पहन कर जो भी चालक मोटरसाइकिल चलाएगा उसका कोई चालान नहीं कटेगा। आपको पता है कि अब गर्मियों का सीजन आ गया है इसमें बहुत लोग टी-शर्ट या
आधी बाहँ की शर्ट पहनते हुए दिखाई देंगे और ऐसे में अगर आपका कोई आधी बाहँ के कपड़े पहनने पर चालान काट ले तो यह आपके लिए बहुत ही परेशानी वाली बात होगी। इस परेशानी को दूर करते हुए नितिन ने ट्वीट के जरिए सभी को सच्चाई से वाकिफ करवाया है लेकिन आपको यातायात की अन्य सभी नियमों का ज्ञान होना चाहिए और उन्हें पालन करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। यह सारे नियम हमारी सुरक्षा के लिए ही बनाये गए है।