Divyanka Tripathi Sister-in-law Marriage : “यह है मोहब्बतें” की इशिता भल्ला तो आप सभी को याद होगी. दिव्यांका त्रिपाठी ने इस रोल के साथ काफी इंसाफ किया था. इशिता के रूप ( divyanka tripathi pictures ) में लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. इशिता भल्ला “यह है मोहब्बतें” सीरिअल में वह ना सिर्फ एक अच्छी मां थी बल्कि एक बेस्ट पत्नी और एक अच्छी बहू व एक अच्छी बेटी भी थीं. दिव्यंका त्रिपाठी रील लाइफ ( divyanka tripathi viral pictures ) में जितनी अच्छी भाभी साबित हुई, वह उतनी ही अच्छी रियल लाइफ में हुई. उन्होंने अपनी ननद की शादी में हर फर्ज अदा किया था.
आपको बता दें कि विवेक दहिया की बहन रिया दहिया की हाल ही में ( divyanka tripathi sister in law wedding ) शादी हुई है. इस खुशी के मौके पर दिव्यांका ने काफी तस्वीरें शेयर ( divyanka tripathi sister in law wedding viral pictures ) की हैं.
आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि दिव्यांका त्रिपाठी काफी खुश नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ननद की शादी में बारात का काफी जमकर स्वागत भी किया है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह किस तरीके से हाथों में थाली लेकर बारात का स्वागत कर रही हैं.
आपको बता दें कि Divyanka tripathi ने ही अपनी ननद का गठबंधन किया था और इस गठबंधन की तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर ( divyanka tripathi sister in law wedding pictures ) की है.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सब लोग कितने खुश नजर आ रहे हैं. केवल दिव्यांका ही नहीं बल्कि उनके पति विवेक ने भी काफी तस्वीरें शेयर की है. दोनों ही इस शादी से बहुत ज्यादा खुश है.
उनके चेहरे की रौनक साफ देखी जा सकती है. दिव्यंका त्रिपाठी की फैमिली का फोटो भी विवेक के प्रोफाइल ( divyanka tripathi pictures on social media ) पर शेयर किया गया है. दिव्यंका त्रिपाठी रील लाइफ में जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं. रियल लाइफ में वह उतनी ही अच्छी इंसान भी हैं. फ़िलहाल divyanka tripathi अपनी फॅमिली के साथ काफी एंजॉय कर रहीं हैं.
Read More :
अपनी जिंदगी में अमीर जरूर बनते हैं इस महीने में जन्मे लोग, जानिए कौन सा है महीना