PBKS vs KKR : अब आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है और पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच होने वाला है। पंजाब अपने ही घरेलू मैदान पर खेलने वाला है इस कारण इसके जितने के आसार अधिक हो सकते है। पंजाब किंग्स और केकेआर दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ इस बार मैच खेलेंगी। पंजाब टीम के लीडर शिखर धवन और वही केकेआर टीम को नितेश राणा लीड करने वाले हैं। नितेश राणा को श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में लिया गया है। हालांकि पंजाब टीम के साथ कई खिलाड़ी नहीं दिखाई दिए हैं लेकिन सैम के आने से टीम बहुत मजबूत दिखाई दे रही है।
वही दूसरी तरफ केकेआर की टीम भी युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मजबूत दिखाई दे रही है क्योंकि इनकी टीम में सुनील नारेन, आंद्रे रसैल जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद है। नितीश राणा के लिए यह पहली कप्तानी है इसलिए हो सकता है इनके लिए कप्तानी करना थोड़ा मुश्किल हो लेकिन दोनों ही टीमें पहला मुकाबला जीतने के लिए तैयार हैं। तुलना की जाए तो पंजाब की टीम ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।
PBKS vs KKR : पंजाब टीम के खिलाड़ी
शिखर धवन, शाहरुख खान, वी राजपक्षे, सिकंदर रजा, एसएम कुरेन, आर धवन, मेगावाट शॉर्ट, जेएम शर्मा, हरप्रीत बराड़, आरडी चाहर और अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स की टीम में है।
PBKS vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर की टीम
आरके सिंह, एन राणा, वीआर अय्यर, एड़ी रसैल, एसपी नारायण, नारायण जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, शार्दुल ठाकुर, एलएच फगर्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, और यूटी यादव केकेआर के टीम में शामिल है।
PBKS vs KKR : मैच के मैदान में मौसम
बताया जा रहा है कि मुकाबले के दौरान बारिश हो सकती है और इसकी आशंका 60% है। बारिश के बाद करीब 8:00 मौसम ठीक होने की आशंका जताई जा रही है। मोहाली के पिच में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और पहली गेंदबाजी उनके लिए सही रहेगी जिससे कि यह बाद में अच्छी बल्लेबाजी कर सकें।
भारतीय समय के मुताबिक मुकाबला दोपहर के 3:30 पर शुरू होगा और 3 बजे टीमों के बीच टॉस होने वाला है। अगर आप मैच लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आपको बता दे डिजिटल में जिओसिनेमा और वेबसाइट पर मुकाबला लाइव दिखाया जाएगा।